राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कांग्रेस के खिलाफ किया प्रदर्शन, लगाए ये आरोप - PROTEST AGAINST THE CONGRESS

विमुक्त घुमंतू एवं अर्द्ध घुमंतू जनाधिकार समिति ने जयपुर में कलेक्ट्रेट पर कांग्रेस के खिलाफ अंबेडकर के अपमान को लेकर प्रदर्शन किया.

protest against the Congress
कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 28, 2024, 10:02 PM IST

जयपुर:विमुक्त घुमंतू एवं अर्द्ध घुमंतू जनाधिकार समिति की ओर से कलेक्ट्रेट पर शनिवार को कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन किया गया. समिति ने आरोप लगाया कि आजादी के बाद से ही कांग्रेस ने भीमराव अंबेडकर का अपमान किया है और एससी एसटी के साथ छलावा किया है.

समिति के सह संयोजक राकेश बिदावत ने कहा कि कांग्रेस ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का सदैव अपमान किया है. कांग्रेस को झूठ और पाखंड की राजनीति बंद करनी चाहिए. बिदावत ने कहा कि यदि कांग्रेस ने एससी एसटी को ट्रंप कार्ड बनाकर काम करना बंद नहीं किया तो एससी एसटी समाज मिलकर पूरे भारत में आंदोलन करेगा.

पढ़ें: कांग्रेस के निशाने पर भाजपा: नेताओं ने डॉ अंबेडकर को लेकर की टिप्पणी पर केंद्रीय गृहमंत्री को घेरा

उन्होंने कहा कि भीमराव अंबेडकर ने सर्व समाज के लिए काम किया है. उन्होंने राहुल गांधी के खिलाफ नाराजगी जताते हुए कहा कि उन्हें एससी एसटी समाज को लेकर राजनीति बंद करनी चाहिए. समिति के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एडवोकेट रामधन टिटानिया ने कहा कि स्वतंत्र भारत की तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने बाबा साहब को भारत रत्न नहीं दिया. कांग्रेस का इस तरह से तुष्टिकरण वंचित वर्ग कभी बर्दाश्त नहीं करेगा.

उन्होंने कहा कि एससी की कुछ जातियों पर आज भी क्रिमिनल ट्राइब्स एक्ट लागू है, जिस पर कांग्रेस ने ध्यान नहीं दिया. यह आज भी वंचित वर्ग के लिए पीड़ादायक है.वाल्मीकि समाज के ओमप्रकाश जेदिया ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा एससी-एसटी समाज के साथ छलावा किया है. जुगराज बावरी ने कहा कि कांग्रेस ने एससी एसटी समाज को गुमराह कर ठगने का प्रयास किया है. इस अवसर पर मन्नानाथ कालबेलिया, राजेश वाल्मीकि, रामकिशन धानका सहित अन्य लोग मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details