नई दल्ली/गाजियाबादःगाजियाबाद के शालीमार गार्डन थाने की एक टीम ने मुठभेड़ के बाद एक शातिर आरोपी को पकड़ा लिया है. उसके पास से एक तमंचा, एक कारतूस और चोरी की मोटर साइकिल बरामद हुई है. घटना 07 नवंबर 2024 रात की है.
दरअसल शालीमार गार्डन थाने की पुलिस टीम जीडीए मार्केट, सेक्टर 3 के पास चेकिंग कर रही थी. तभी एक व्यक्ति बिना नंबर की मोटर साइकिल पर वहां से गुज़रता दिखाई दिया. पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन वह तेजी से मोटर साइकिल भगाने लगा, इस पर पुलिस टीम ने उसका पीछा किया.
गाजियाबाद में मुठभेड़ के बाद शातिर आरोपी गिरफ्तार (Etv bharat) भागते हुए आरोपी ने दिल्ली-वजीराबाद रोड पर कच्चे रास्ते की ओर बाइक घुमा दी, लेकिन फिसलकर गिर गया. जब पुलिस टीम उसके पास पहुंची, तो उसने पुलिस पर गोली चला दी. जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया. उसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया.
पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपी की पहचान जुगल के तौर पर हुई और वह दिल्ली के सुंदर नगरी का निवासी है और उसकी उम्र 30 साल है. उसके खिलाफ दिल्ली में भी कई मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस अब पता लगा रही है कि उसके साथ उसके अपराध में अन्य कितने लोग शामिल रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः