सोनीपत:मुनाफे का लालच देकर तकरीबन सवा दो करोड़ रुपये की ठगी करने की घटना में संलिप्त आरोपी करीब दो साल बाद पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. आरोपी पिछले दो साल से फरार था, जिसे आज सोनीपत क्राइम ब्रांच ने मथूरा से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी गौरव सोनीपत के रामपूरा का निवासी है.
ये था मामला : जानकारी के अनुसार 17 दिंसबर 2022 को वेदप्रकाश निवासी किंग्सबरी अपार्टमेंट कुण्डली ने कुण्डली थाने में शिकायत दी थी कि आरोपी गौरव ने उसे Mesh Fabric कपड़े का काम करने वाली मैसर्स कूलवेल इंटरनेशनल कम्पनी में हर ऑर्डर पर 20 फीसदी कमीशन देने का लालच दिया. वह उसके झांसे में आ गया. उसे विश्वास में लेकर आरोपी ने उससे कई बार काफी रुपए निवेश करवाए. उसने अपने रिश्तदारों व जानकारों के पैसे भी आरोपी के कहने पर निवेश कर दिए.