अलवर. जिले में महिलाओं के साथ लगातार बढ़ रहे अपराधों में ग्राफ में कमी लाने के लिए राज्य सरकार की ओर से अपराधियों की पकड़ के लिए बड़ा कदम उठाया गया है. राज्य सरकार लाडली सुरक्षा योजना के तहत जिले में करीब 359 कैमरे लगाएगी. इस योजना के तहत जिले के बालिका स्कूल व कॉलेज के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. डीओआईटी की ओर से सीसीटीवी कैमरों की जगह चिन्हित कर पुलिस विभाग को भेज दी है.
128 जगह चिह्नित :सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के उपनिदेशक चारु अग्रवाल ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही लाडली सुरक्षा योजना के तहत जिले भर में करीब 359 कैमरे लगाए जाएंगे. विभाग की ओर से जगह चिन्हित की गई है. चारु अग्रवाल ने बताया कि जिले में 128 जगहों पर करीब 359 कैमरे लगाए जाएंगे. सभी कैमरों की निगरानी के लिए एक केंद्र बनाया जाएगा. सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से लोकेशन चिन्हित कर अलवर पुलिस उप अधीक्षक को भेज दी गई है. पुलिस की ओर से लोकेशन फाइनल होने पर लिस्ट को जयपुर भिजवाया जाएगा.
उप निदेशक चारु अग्रवाल ने बताया कि योजना की खास बात यह है कि राज्य सरकार ने इसे अपनी 100 दिन की कार्य योजना में शामिल किया है. जिले में बढ़ते महिला अपराध पर रोकथाम के लिए राज्य सरकार की ओर से यह कदम उठाया गया है. इसका बड़ा फायदा यह होगा कि स्कूल या कॉलेज से बालिकाओं के आने-जाने के समय होने वाली अप्रिय घटना पर रोक लगाना आसान होगा. साथ ही ऐसी घटनाओं को अंजाम देने वाले बदमाशों की पहचान भी की जा सकेगी.