कानपुर : प्रतिभा कभी भी अमीरी की मोहताज नहीं रही है, उसे तो बस निखरने का एक मौका चाहिए, जिस खिलाड़ी के अंदर हुनर होता है, वह एक दिन आसमां की बुलंदियों को जरूर छूते हैं. अल्प आय वर्ग के बच्चों को निखरने का यह मौका दिया है द स्पोर्ट्स हब (टीएसएच) ने. यहां खेलों के लिए तय अंतर्राष्ट्रीय मानकों के आधार पर बच्चों को प्रशिक्षित कोचों के द्वारा प्रशिक्षण दिया जाता है. इसी का परिणाम है, कि यहां पर सीख कर बच्चे नेशनल, स्टेट और डिस्ट्रिक्ट लेवल पर पदक प्राप्त करके शहर का नाम रोशन कर रहे हैं. बुधवार को यह बातें महापौर प्रमिला पांडेय ने टीएसएच में आयोजित ईडब्लूएस के बच्चों के स्वागत और सम्मान समारोह के दौरान कहीं.
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि नगर आयुक्त सुधीर कुमार ने कहा, कि नगर निगम और स्मार्ट सिटी कानपुर के सहयोग से संचालित टीएसएच के संचालन और विकास के लिये जो भी आवश्यकता होगी, उसे पूरा किया जाएगा, ताकि बच्चों के विकास में बाधा न आए. इस मौके पर अपर नगर आयुक्त जगदीश यादव, संजीव पाठक, सीए सुचित अग्रवाल राजीव गर्ग, एमडी टीएसएच, ऑपरेशंस निदेशक टीएसएच पीके श्रीवास्तव, खेल निदेशक आरपी सिंह आदि उपस्थित रहे.
इसे भी पढ़े-द स्पोर्ट्स हब में निशुल्क प्रशिक्षण की शुरुआत, सपने पूरे करने को पसीना बहा रहे नन्हे खिलाड़ी