हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा CM ने देखी फिल्म "द साबरमती रिपोर्ट", जमकर की तारीफ, बोले- 22 साल बाद सच आया सामने

हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी ने आज चंडीगढ़ में फिल्म "द साबरमती रिपोर्ट" देखी और जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि सच सामने आया है.

The Sabarmati Report Haryana CM Nayab Singh Saini watched the film with Ekta Kapoor
हरियाणा CM ने देखी फिल्म "द साबरमती रिपोर्ट" (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : 5 hours ago

Updated : 5 hours ago

The Sabarmati Report :फिल्म "द साबरमती रिपोर्ट" की इस वक्त पूरे देश में चर्चा है. हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने आज चंडीगढ़ में फिल्म प्रोड्यूसर एकता कपूर के साथ जाकर फिल्म "द साबरमती रिपोर्ट" देखी और फिल्म की जमकर तारीफ की है.

हरियाणा CM ने देखी द साबरमती रिपोर्ट :हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आज चंडीगढ़ के डीटी मॉल में "द साबरमती रिपोर्ट" मूवी देखने पहुंचे. उनके साथ तमाम कैबिनेट मंत्री और कई विधायकों ने भी मूवी को देखा. इस दौरान "द साबरमती रिपोर्ट" की प्रोड्यूसर एकता कपूर भी मौजूद थी.

एकता कपूर भी थीं मौजूद (Etv Bharat)

हरियाणा सीएम ने की फिल्म की तारीफ :द साबरमती रिपोर्ट फिल्म को देखने के बाद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि फिल्म के जरिए गोधरा की सच्चाई सबके सामने आई है जिसे समाज के सामने आने में 22 साल से ज्यादा वक्त लग गया. उन्होंने फिल्म की जमकर तारीफ करते हुए सभी कलाकारों को बधाई दी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि "आज 'THE साबरमती REPORT' की स्टारकॉस्ट एवं टीम हरियाणा के अपने साथियों के साथ फिल्म देखी. फ़िल्म के माध्यम से गोधरा कांड की सच्चाई सबके सामने आ चुकी है. सच्चाई को अंधकार में दबाकर नहीं रखा जा सकता. दुर्भाग्य ये है कि इस सच्चाई को सामने आने में 22 साल से अधिक लग गए. मैं फिल्म के सभी कलाकारों को बधाई देता हूं क्योंकि उन्होंने बहुत हिम्मत दिखाई है. हरियाणा के अपने सभी परिवारजनों से आग्रह करता हूं कि आप सभी परिवार के साथ ये फिल्म अवश्य देखें.

पीएम मोदी ने भी की थी तारीफ :आपको बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी फिल्म की तारीफ की थी. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए लिखा था कि "ये अच्छी बात है कि सच सामने आ रहा है, वो भी इस तरह से कि आम जनता भी इसे देख सके. झूठी धारणा सिर्फ कुछ वक्त कायम रह सकती है, हालांकि तथ्य सबके सामने आ ही जाते हैं. "

Last Updated : 5 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details