हाथरस:जिले के सिकंदराराऊ कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले युवक के फोन से मुंबई के एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन को उड़ाने की धमकी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट की गयी थी. इसके बाद पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है. युवक का कहना है कि किसी और ने उसके फोन से यह मैसेज पोस्ट किया है. सीओ ने बताया कि मुंबई पुलिस भी बुधवार को यहां पहुंचेगी. उन्होंने बताया कि मैसेज पोस्ट सोमवार को किया गया था.
मुंबई पुलिस को सोमवार को X पर पोस्ट मैसेज दिखा था, जिसमें एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन को बम से उड़ने की धमकी दी गई थी. इसके बाद पोस्ट में बताये गए स्थानों पर तलाशी की गई, लेकिन कुछ भी नहीं मिला. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी के बारे में जानकारी की तो यह मैसेज हाथरस जिले के सिकंदराराऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव देवर पनाखर के रत्नेश पुत्र वीरपाल के मोबाइल फोन से पोस्ट किया गया था. मुंबई पुलिस से जानकारी मिलने पर पुलिस ने इस युवक को हिरासत में ले लिया और पूछताछ शुरू कर दी. युवक अभी तक खुद से मैसेज पोस्ट करने से इनकार कर रहा है.