झांसी : मोंठ क्षेत्र के ग्राम चेलरा में पंचायत के फरमान से आहत एक युवक ने आत्महत्या कर ली. आरोप है कि युवक के ट्रैक्टर से एक बछड़े की मौत हो गई थी. पंचायत ने गंगा स्नान के साथ ही गांव में भगवत कथा और भंडारा कराने का फरमान सुनाया था. इससे युवक आहत था. उसने सोमवार को आत्महत्या कर ली. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
परिजनों के अनुसार दिनेश ट्रैक्टर लेकर जा रहा था. इस दौरान ट्रैक्टर की टक्कर से गाय का एक बछड़ा घायल हो गया. घटना कुछ दिनों पहले की है. बछड़े का कई दिनों तक इलाज चला लेकिन वह बच नहीं सका. बछड़े की मौत के बाद गांव में पंचायत बैठी. इसमें दिनेश पर दंड लगाया गया.
पंचायत ने फरमान सुनाया कि दिनेश को गंगा स्नान करना होगा. इसके अलावा गांव में भागवत कथा और भंडारा भी कराना था. परिजनों के अनुसार युवक गंगा स्नान करके आ गया था. इसके बाद उसे भागवत और भंडारे पर होने वाले खर्च की चिंता सता रही थी.इससे आहत होकर उसने सोमवार को जान दे दी.
मृतक के भाई के अनुसार, उसका भाई पंचायत के बाद तनाव में था. एक बार दोनों भाइयों ने खर्च का हिसाब भी लगाया था. इसमें 2 से ढाई लाख का हिसाब बना. दिनेश को इसकी चिंता सता रही थी. मोठ थाना प्रभारी सरिता सिंह ने बताया, कि परिजनों के द्वारा दिनेश की आत्महत्या किए जाने की तहरीर दी गई है. मामले की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़े :झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड; दो और बच्चों ने तोड़ा दम, अब तक 17 की मौत