राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मुस्लिम समाज की बैठक में पशु वध की घटना की निंदा, आरोपी परिवार का समाज ने किया बहिष्कार - MUSLIM COMMUNITY CONDEMNED

अलवर के मिलकपुर गांव में पशु वध की घटना की मुस्लिम समाज ने निंदा की है और आरोपियों के सामाजिक बहिष्कार का फैसला किया है.

Muslim community condemned
मिलकपुर में पशु वध का मामला (ETV Bharat Alwar)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 15 hours ago

रामगढ़ (अलवर):जिले के मिलकपुर गांव में पशु वध के मामले को लेकर मुस्लिम समाज के लोगों ने महापंचायत का आयोजन किया और इस घटना की निंदा की. साथ ही आरोपी परिवार के सामाजिक बहिष्कार की घोषणा की. इधर, रामगढ़ थाना पुलिस ने गुरुवार को पशु वध के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, अन्य फरार आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है. समाज के लोगों ने कहा है कि पशु वध के आरोपियों को पकड़कर वे स्वयं पुलिस को सौंपेंगे.

बता दें कि मिलकपुर गांव में गत दिनों एक पशु का वध कर दिया गया था. इसके बाद क्षेत्र में तनाव हो गया. इस मामले में पुलिस ने बिल्लू खान व फकरु आरोपियों को गिरफ्तार भी किया था, लेकिन इस घटना को लेकर लोगों में आक्रोश देखने को मिला. उन्होंने आरोपियों को फांसी की सजा और उनके घर बुलडोजर से तोड़ने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा था. इन संगठनों ने शुक्रवार को दोबारा से इसी मामले में आंदोलन करने को लेकर निर्णय लिया था .

सूरसागर विवाद : पुलिस कमिश्नर से मिला मुस्लिम समाज का प्रतिनिधिमंडल, बेकसूरों को छोड़ने की मांग

इस बीच, रामगढ़ थाना इलाके के अलावड़ा कस्बे में गुरुवार को दोपहर बाद मुस्लिम समाज के लोगों की बैठक पंचायत समिति प्रधान नसरू खान व अलावड़ा सरपंच जुम्मे खान के नेतृत्व में आयोजित की गई. इसमें आसपास के गांवों से आए मुस्लिम समाज के प्रबुद्ध नागरिक मौजूद रहे. बैठक में मिलकपुर में पशु वध घटना की निंदा की गई और निर्णय किया गया कि आरोपी और इस घटना में लिप्त अन्य आरोपियों के परिवार का समाज से बहिष्कार किया जाएगा. साथ ही इस घटना में लिप्त बाकी आरोपियों को पुलिस को सौंपा जाएगा.

प्रधान नसरु खान ने बताया कि समाज के कुछ असामाजिक तत्व इस प्रकार की घटना करते हैं और पूरे समाज को बदनामी का शिकार होना पड़ता है, इसलिए असामाजिक लोगों का समाज से बहिष्कार करके बाकी आरोपियों को पुलिस को सौंपा जाएगा. समाज के प्रत्येक गांव में जाकर ऐसी घटनाओं पर लगाम लगाने के उद्देश्य से एक मुहिम चलाई जाएगी, जिससे कि रामगढ़ क्षेत्र में दोबारा से ऐसी घटनाएं सामने ना आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details