जोधपुर.पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह जसोल की पत्नी चित्रा सिंह का अंतिम संस्कार गुरुवार को जोधपुर के पाबूपुरा रोड स्थित जसोल फॉर्म हाउस में हुआ. उनकी पार्थिव देह बुधवार को जोधपुर पहुंची थी. अंतिम संस्कार में कई राजनीतिक और राजपूत समाज के प्रमुख लोग शामिल हुए. उनकी पुत्री हर्षिनी कुमारी जोधपुर पहुंच गई हैं. चित्रा सिंह को उनके पुत्र हमीर सिंह ने मुखाग्नि दी. अंतिम संस्कार में मौजूद सभी लोंगों की आंखे नम नजर आई.
बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व प्रतिपक्ष नेता राजेंद्र सिंह राठौड़, भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, सिवाना विधायक हमीर सिंह, शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी, पूर्व विधायक जालम सिंह रावलोत, मदन प्रजापत सहित जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर और सिरोही क्षेत्र के राजपूत समाज और अन्य क्षेत्र के लोग अंतिम संस्कार में शामिल हुए.