राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मानवेंद्र सिंह की पत्नी चित्रा सिंह का अंतिम संस्कार, लोगों ने नम आंखों से दी विदाई - Manvendra Singh car accident

मानवेंद्र सिंह जसोल की पत्नी चित्रा सिंह का अंतिम संस्कार गुरुवार को जोधपुर के पाबूपुरा रोड स्थित जसोल फॉर्म हाउस में हुआ. चित्रा सिंह को उनके पुत्र हमीर सिंह ने मुखाग्नि दी.

चित्रा सिंह का अंतिम संस्कार
चित्रा सिंह का अंतिम संस्कार

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 1, 2024, 5:19 PM IST

जोधपुर.पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह जसोल की पत्नी चित्रा सिंह का अंतिम संस्कार गुरुवार को जोधपुर के पाबूपुरा रोड स्थित जसोल फॉर्म हाउस में हुआ. उनकी पार्थिव देह बुधवार को जोधपुर पहुंची थी. अंतिम संस्कार में कई राजनीतिक और राजपूत समाज के प्रमुख लोग शामिल हुए. उनकी पुत्री हर्षिनी कुमारी जोधपुर पहुंच गई हैं. चित्रा सिंह को उनके पुत्र हमीर सिंह ने मुखाग्नि दी. अंतिम संस्कार में मौजूद सभी लोंगों की आंखे नम नजर आई.

बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व प्रतिपक्ष नेता राजेंद्र सिंह राठौड़, भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, सिवाना विधायक हमीर सिंह, शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी, पूर्व विधायक जालम सिंह रावलोत, मदन प्रजापत सहित जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर और सिरोही क्षेत्र के राजपूत समाज और अन्य क्षेत्र के लोग अंतिम संस्कार में शामिल हुए.

इसे भी पढ़ें-पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह इलाज के लिए गुरुग्राम शिफ्ट, दुर्घटना का सीसीटीवी फुटेज आया सामने

बता दें कि मंगलवार को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर दिल्ली से जयपुर आते समय मानवेंद्र सिंह की कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई थी. इस हादसे में उनकी पत्नी चित्रा सिंह की मौत हो गई थी, जबकि खुद मानवेंद्र सिंह और उनके पुत्र हमीर सिंह गंभीर घायल हो गए थे. इस सड़क हादसे का एक सीसीटीवी फुटेज भी समाने आया है जिसमें मानवेंद्र सिंह की कार तेज रफ्तार से जाती हुई अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा जाती है. मानवेंद्र सिंह के बेटे हमीर सिंह को दिल्ली में इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है, जबकि मानवेंद्र सिंह का अभी भी इलाज जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details