झुंझुनू.मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत 15% बढ़ी हुई राशि लाभार्थियों के खाते में सीधे स्थानांतरण की. सीएम ने बटन दबाकर 88.44 लाख अभ्यर्थियों के खाते में करीब 1037 करोड़ रुपए से अधिक की राशि डीबीटी की है.
शेखावाटी में जल्द आएगी यमुना का पानी :इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि झुंझुनू की धरा जवान और किसानों की पावन भूमि है. हमने पेंशन बढ़ाने का वादा किया था. यह वादा आज इस पावन धरती से जरूरतमंद के खाते में ट्रांसफर किए गए हैं, ताकि जरूरतमंद अपनी बुनियादी आवश्यकता को पूरा कर सकें और आर्थिक संबल मिल सके. सीएम ने कहा कि हम गरीबों को गणेश मानकर जनता के बीच बैठे हैं. हमारी सरकार जनता के साथ खड़ी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि शेखावाटी में जल्द ही यमुना का पानी आएगा. जल्द काम पूरा कर यमुना का पानी लेकर आएंगे. इसे लेकर लोग गुमराह कर रहे हैं, लेकिन हर हाल में यमुना जल समझौता पूरा होगा.