राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की बढ़ी हुई राशि की शुरुआत, 88 लाख लोगों के खातों में 1037 करोड़ रुपए ट्रांसफर - Social Security Pension - SOCIAL SECURITY PENSION

झुंझुनू में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की बढ़ी हुई राशि की शुरुआत की और 88 लाख लोगों के खातों में 1037 करोड़ रुपए किए.

सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना
सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना (ETV Bharat Jhunjhunu)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 27, 2024, 6:55 PM IST

सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की बढ़ाई राशि (ETV Bharat Jhunjhunu)

झुंझुनू.मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत 15% बढ़ी हुई राशि लाभार्थियों के खाते में सीधे स्थानांतरण की. सीएम ने बटन दबाकर 88.44 लाख अभ्यर्थियों के खाते में करीब 1037 करोड़ रुपए से अधिक की राशि डीबीटी की है.

शेखावाटी में जल्द आएगी यमुना का पानी :इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि झुंझुनू की धरा जवान और किसानों की पावन भूमि है. हमने पेंशन बढ़ाने का वादा किया था. यह वादा आज इस पावन धरती से जरूरतमंद के खाते में ट्रांसफर किए गए हैं, ताकि जरूरतमंद अपनी बुनियादी आवश्यकता को पूरा कर सकें और आर्थिक संबल मिल सके. सीएम ने कहा कि हम गरीबों को गणेश मानकर जनता के बीच बैठे हैं. हमारी सरकार जनता के साथ खड़ी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि शेखावाटी में जल्द ही यमुना का पानी आएगा. जल्द काम पूरा कर यमुना का पानी लेकर आएंगे. इसे लेकर लोग गुमराह कर रहे हैं, लेकिन हर हाल में यमुना जल समझौता पूरा होगा.

इसे भी पढ़ें- सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभार्थियों को 19 करोड़ की राशि स्थानांतरित - 19 crore Rupees to beneficiaries

मुख्यमंत्री ने बताया कि राजस्थान के साथ-साथ झुंझुनू जिले का विकास भी हमारी प्राथमिकता है. हवाई पट्टी पर पत्रकारों से बात करते हुए सीएम ने कहा कि आम जनता तक प्रधानमंत्री की योजनाओं को हम क्रियान्वित करेंगे और भारतीय जनता पार्टी ने जो आम जनता से वादे किए हैं, हम उनको पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. सभा में जिला प्रमुख हर्षिनी कुल्हरी, पूर्व सांसद, जिले के भाजपा विधायक, भाजपा पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेता मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details