चंडीगढ़: सूर्य देव की उपासना का महापर्व छठ पूजा 5 नवंबर से 8 नवंबर तक मनाया जाएगा. इसको लेकर चंडीगढ़ शहर के विभिन्न घाटों पर प्रशासन और समितियों की ओर से तैयारियां शुरू हो गई है. इस बार छठ पूजा के लिए न्यू लेक सेक्टर-42 सहित शहर के 10 से ज्यादा घाटों को तैयार किया जा रहा है. किसी घाट पर गंगाजल डाला जा रहा है तो किसी पर मरम्मत का काम पूरा किया जा रहा है. चंडीगढ़ के प्रवासी लोगों में छठ पूजा को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है.
घाटों को किया जा रहा तैयार : छठ के लिए न्यू लेक सेक्टर-42 में सफाई व्यवस्था जोरों से चल रही है. न्यू लेक पर पूजा आयोजन करने वाले उत्तराखंड विकास समिति और पूर्वांचल समिति की ओर से मिलकर इस बार व्रत के लिए विशेष तैयारियां की जा रही है. इसके अलावा शहर के विभिन्न स्थानों पर छठ पूजा का आयोजन होगा.