राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आबादी के पास जरख को किया रेस्क्यू, ग्रामीणों में फैल रही थी दहशत, गत कई दिन से परेशान थे ग्रामीण - Rescue of jackal

धौलपुर में जंगली जानवर जरख को वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर लिया है. पिछले कई दिनों से सरमथुरा थाना क्षेत्र के कुमरपुरा गांव में जरख का मूनमेंट बना हुआ था, जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल था.

जरख को किया रेस्क्यू
जरख को किया रेस्क्यू (ETV Bharat Dholpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 29, 2024, 5:00 PM IST

धौलपुर :सरमथुरा थाना क्षेत्र के कुमरपुरा गांव के पास जंगली जानवर जरख को वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर लिया है. जरख विगत लंबे समय से ग्रामीणों को परेशान कर रहा था. इसके चलते ग्रामीण दहशत और भय के माहौल में जीने के लिए मजबूर हो रहे थे. रविवार को वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद जरख को रेस्क्यू कर लिया है.

सरमथुरा थाना प्रभारी गौरव कुमार ने बताया थाना क्षेत्र के गांव कुमरपुरा में जंगली हिंसक जानवर जरख का मूवमेंट देखा जा रहा था, जिससे ग्रामीणों में काफी भय का माहौल था. कई दिन से जरख जानवर ग्रामीणों को दिख रहा था. इस वजह से ग्रामीण घरों से निकलने में भी डर रहे थे. रविवार को जरख का मूवमेंट फिर से ग्रामीणों को दिखाई दिया, जिसकी सूचना तुरंत वन विभाग की रेस्क्यू टीम को दी गई.

इसे भी पढ़ें-धौलपुर में बुजुर्ग पर जरख ने किया जानलेवा हमला, जयपुर हायर सेंटर में इलाज जारी - wild animal attack

पोखर के पास से किया रेस्क्यू : वन विभाग की टीम रेस्क्यू करने के उपकरण साथ लेकर कुमरपुरा गांव के पास पहुंची. वन विभाग ने करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद जरख को पोखर के पास से रेस्क्यू कर लिया है. जरख का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा. इसके बाद वन विभाग के जंगलों में सुरक्षित छोड़ दिया जाएगा. थाना प्रभारी ने बताया जरख के रेस्क्यू हो जाने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details