नई दिल्ली/गाजियाबाद: हज के मुकद्दस सफर की शुरुआत होने में अब कुछ दिन का वक्त ही बचा है. दिल्ली एंबरकेशन प्वाइंट से पवित्र हज यात्रा के लिए जाने वाले हज यात्रियों की उड़ान 9 मई को देर रात 2.20 बजे से शुरू होगी. हज फ्लाइट शेड्यूल आते ही दिल्ली स्टेट हज कमेटी की चेयरपर्सन कौसर जहां ने हज रामलीला मैदान में लगाए जा रहे हज कैंप की तैयारियों का निरीक्षण किया.
इस निरीक्षण में दिल्ली स्टेट हज कमेटी के कार्यकारी अधिकारी अशफाक अहमद आरफी और डिप्टी कार्यकारी अधिकारी मोहसिन अली भी शामिल थे. रामलीला मैदान में एमसीडी की ओर से किए जाने वाले कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए एमसीडी के अधिकारियों को फोन के द्वारा संपर्क किया गया और जरूरी दिशा निर्देश दिया गया है.