जयपुर. पैगंबर मोहम्मद साहब की नवासे हजरत इमाम हुसैन की याद में मनाया जाने वाला मोहर्रम का त्योहार 17 जुलाई बुधवार को प्रदेशभर में मनाया जाएगा. इस मौके पर कई धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा. वहीं ताजियों का जुलूस भी इस दिन निकाला जाएगा. राजधानी जयपुर में छोटे- बड़े सभी ताजिए मिलाकर जुलूस अलग-अलग इलाकों में निकला जाएगा. वहीं बुधवार से पहले इन ताजियों को अंतिम रूप भी दिया जा रहा है.
ताजियों को संवारने में आखिरी दौर की मशक्कत :राजधानी जयपुर के ताजियों में कहीं पर अभ्रक का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो कहीं पर थर्माकोल का उपयोग किया जा रहा है. ताजिया बनाने वाले कारीगरों का कहना है कि पिछले 1 साल से लगातार अलग-अलग तरह की ताजीया बनाने का काम शुरू कर दिया जाता है. अब बुधवार को ताजियों का जुलूस निकलेगा. इसे लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही है. वहीं ताजिया बनाने वाले कारीगरों ने बताया कि इमाम हुसैन ने कर्बला के मैदान में हमेशा सच्चाई का साथ देने का संदेश पूरी दुनिया को दिया था. इस संदेश के साथ ताजियों का जुलूस सच्चाई के पैगाम को आगे बढ़ाएगा.