राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बिजली का तार टूटकर गिरा, करंट से भेड़पालक व 22 भेड़ों की मौत - shepherd and 22 sheep died - SHEPHERD AND 22 SHEEP DIED

भरतपुर जिले के एक गांव में ​बिजली का तार टूटने से बड़ा हादसा हो गया. करंट की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 22 भेड़े मर गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

shepherd and 22 sheep died
भरतपुर में बिजली का तार टूटकर भेड़पालक पर गिरा (PHOTO ETV Bharat Bharatpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 20, 2024, 2:13 PM IST

भेड़पालक व 22 भेड़ों की मौत (VIDEO ETV Bharat Bharatpur)

भरतपुर:जिले के गढ़ी बाजना थाना क्षेत्र के गांव मन्नापुरा में बीती रात एक 11 केवी का तार टूट कर गिर गया. तार की चपेट में आने से बाड़े में सो रहे भेड़ पालक और 22 भेड़ों की मौत हो गई. स्पार्किंग होने के बाद तार टूटकर गिर गया. सूचना पर रुदावल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बयाना सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया गया. फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम की कार्रवाई करा रही है.

गढ़ी बाजना थाने के एएसआई राजाराम गुर्जर ने बताया कि गांव मढ़ोली निवासी रामेश्वर गुर्जर अपने ननिहाल गांव मन्नापुरा में रहकर भेड़ पालन करता था. रात को भेड़ों के बाड़े के पास ही सोता था. बीती देर रात को अचानक स्पार्किंग होने पर 11 केवी का तार टूटकर गिर गया. करंट की चपेट में आने से यहां सो रहे रामेश्वर गुर्जर की मौत हो गई. जैसे ही तार टूटकर गिरा तो बाड़े में भेड़ें इधर उधर भागने लगीं, जिससे करंट की चपेट में आने से करीब 22 भेड़ों की मौत हो गई. भेड़ों की आवाज सुनकर आसपास के लोग और परिजन मौके पर पहुंचे और घायल को बयाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने रामेश्वर को मृत घोषित कर दिया.

पढ़ें: करंट की चपेट में आने से एक और बिजली कार्मिक की मौत, परिजनों का शव उठाने से इनकार, मांगा 50 लाख का मुआवजा

गढ़ी बाजना थाने के एएसआई गुर्जर ने बताया कि मृतक का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. पोस्टमार्टम होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा. सूचना पाकर मृतक के परिजन भी स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details