अजमेर: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा का फाइनल टाइम टेबल जारी हो गया है. दसवीं की परीक्षाएं 6 मार्च से 1 अप्रैल और 12वीं की परीक्षा 6 मार्च से 5 अप्रैल तक चलेंगी. इस बार 10वीं और 12वीं परीक्षा के लिए लगभग 20 लाख विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे. दो दिन पहले ही जयपुर में हाई पावर कमेटी की बैठक में 6 मार्च से बोर्ड की परीक्षा को लेकर निर्णय किया गया था. बोर्ड की दसवीं और बारहवीं कक्षा की परीक्षा का टाइम टेबल आ गया है. इस बार दसवीं कक्षा का पहला पेपर अंग्रेजी विषय का 6 मार्च को होगा. वहीं दसवीं कक्षा का आखिरी पेपर तृतीय भाषा का 1 अप्रैल को होगा. इसी तरह 12वीं की परीक्षा भी 6 मार्च को होगी. इसका पहला पेपर मनोविज्ञान का होगा और 5 अप्रैल को आगे पेपर साहित्य भाषा विषय के होंगे. इस बार दसवीं की परीक्षाओं में दो पेपर के बीच में बारहवीं की तुलना में ज्यादा गैप है.
बोर्ड के सचिव कैलाश शर्मा ने बताया कि माध्यमिक, माध्यमिक व्यावसायिक और प्रवेशिका परीक्षा का पहला पेपर 6 मार्च को अंग्रेजी का होगा. जबकि दूसरे पेपर में 4 दिन का गैप दिया गया है. उसके बाद 12 मार्च को हिंदी का पेपर होगा. 13 से 16 मार्च तक होली के अवकाश के कारण गैप रहेगा. यानी 17 मार्च को सामाजिक विज्ञान का पेपर होगा. अगले पेपर 21 मार्च को विज्ञान का होगा, जिसमें भी 3 दिन का गैप है. इसी तरह 26 मार्च को गणित और 29 मार्च को संस्कृत एवं 1 अप्रैल को तृतीय भाषा संस्कृत उर्दू, गुजराती, सिंधी, पंजाबी, संस्कृति, द्वितीय प्रश्न पत्र का पेपर होगा. यानी 26 मार्च से 1 अप्रैल तक होने वाले तीन पेपर में 2-2 दिन के गैप हैं.
उच्च माध्यमिक परीक्षा: उच्च माध्यमिक, व्यावसायिक और वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा में पहला पेपर 6 मार्च को मनोविज्ञान का होगा. 12 मार्च तक निरंतर पेपर होंगे. 13 से 14 मार्च तक होली के अवकाश के कारण 2 दिन का गैप रहेगा. अगला पेपर 15 मार्च को होगा. इसके बाद दो दिन का गैप मिलेगा. 17 और 18 मार्च को पेपर होगा. इसके बाद 2 दिन का गैप मिलेगा. 21 और 22 मार्च को परीक्षा होगी. इसके बाद 2 दिन का गैप मिलेगा. 24 मार्च से 29 मार्च तक लगातार पेपर होंगे. इसके बाद दो दिन का गैप मिलेगा. उसके बाद 1 अप्रैल से 5 अप्रैल तक लगातार परीक्षाएं होंगी.
19.39 लाख परीक्षार्थी देंगे परीक्षा: बोर्ड परीक्षा 2025 में 19 लाख 645 छात्र पंजीकृत है इनमें दसवीं के 10 लाख 62 हजार, 341 और 12वीं के 8 लाख 66 हजार 270 विद्यार्थी शामिल है. फरवरी की बजाय
अब मार्च में होंगी परीक्षाएं: सचिव शर्मा ने बताया कि रीट परीक्षा के कारण बोर्ड और रीट परीक्षा का आयोजन एक साथ होना संभव नहीं था, जिस कारण रीट परीक्षा 27 फरवरी 2025 को होगी. इसमें 13 लाख 65 हजार से अधिक विद्यार्थी पंजीकृत है. बता दें कि इससे पहले बोर्ड की परीक्षाएं फरवरी में किया जाना प्रस्तावित थी.
यह रहेगा टाइम टेबल:
माध्यमिक, माध्यमिक व्यावसायिक एवं प्रवेशिका परीक्षा:
- गुरूवार, 6 मार्च को अंग्रेजी
- मंगलवार 11 मार्च को ऑटोमोटिव/सौंदर्य एवं स्वास्थ्य/स्वास्थ्य देखभाल/सूचना प्रौद्योगिकी व सूचना प्रौद्योगिकी की समर्पित सेवा (IT & ITes), फुटकर बिक्री/ट्यूरिज्म एण्ड हॉस्पिटैलिटी/निजी सुरक्षा/अपैरल मेड-अप्स एंड होम फर्निशिंग/इलेक्ट्रोनिक्स एंड हार्डवेयर/कृषि/प्लम्बर/टेलीकॉम/बैंकिंग फाईनेंशियल सर्विस एण्ड इन्श्योरेंस/ कन्स्ट्रक्शन/फूड प्रोसेसिंग
- बुधवार 12 मार्च को हिन्दी, सोमवार 17 मार्च को सामाजिक विज्ञान
- शुक्रवार 21 मार्च को विज्ञान
- बुधवार 26 मार्च को गणित
- शनिवार 29 मार्च को संस्कृतम् (प्रथम प्रश्न पत्रम्)
- मंगलवार एक अप्रैल को तृतीय भाषा-संस्कृत/उर्दू/गुजराती/सिन्धी/पंजाबी, संस्कृतम् (द्वितीय प्रश्न पत्रम्)
उच्च माध्यमिक, उच्च माध्यमिक व्यावसायिक एवं वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा:
- गुरूवार 6 मार्च को मनोविज्ञान
- शुक्रवार 7 मार्च को चित्रकला
- शनिवार 8 मार्च को भूगोल/लेखाशास्त्र/भौतिक विज्ञान
- सोमवार 10 मार्च को अंग्रेजी अनिवार्य
- मंगलवार 11 मार्च को ऑटोमोटिव/सौंदर्य एवं स्वास्थ्य/स्वास्थ्य देखभाल/सूचना प्रौद्योगिकी व सूचना प्रौद्योगिकी की समर्पित सेवा (IT & ITes) / फुटकर बिक्री/ट्यूरिज्म एण्ड हॉस्पिटैलिटी (ट्रेवल एंड ट्यूरिज्म)/अपैरल मेड-अप्स एंड होम फर्निशिंग/ इलेक्ट्रोनिक्स एंड हार्डवेयर (इलैक्टि्रकल एंड इलेक्ट्रोनिक्स)/कृषि (सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली)/प्लम्बर/टेलीकॉम
- बुधवार 12 मार्च को लोक प्रशासन
- शनिवार 15 मार्च को कंठसंगीत/नृत्य कथक/वाद्य संगीत (तबला), (पखावज), (सितार), (सरोद), (वायलिन), (दिलरूबा), (बांसुरी), (गिटार)
- सोमवार 17 मार्च को दर्शन शास्त्र/सामान्य विज्ञान
- मंगलवार 18 मार्च को अर्थशास्त्र/शीघ्र लिपि-हिन्दी/शीघ्र-लिपि अंग्रेजी/कृषि जीव विज्ञान/जीव विज्ञान
- शुक्रवार 21 मार्च को पर्यावरण विज्ञान
- शनिवार 22 मार्च को संस्कृत साहित्य/संस्कृत वाङ्ग्मय
- सोमवार 24 मार्च को हिन्दी अनिवार्य
- मंगलवार 25 मार्च को गृह विज्ञान
- बुधवार 26 मार्च को शारीरिक शिक्षा
- गुुरूवार 27 मार्च को समाजशास्त्र
- शुक्रवार 28 मार्च को राजनीति विज्ञान/भूविज्ञान/कृषि विज्ञान
- शनिवार 29 मार्च को गणित
- मंगलवार एक अप्रैल को ऋग्वेद/शुक्ल यजुर्वेद/कृष्ण यजुर्वेद/सामवेद/अथर्ववेद/न्याय दर्शन/वेदान्त दर्शन/मीमांसा दर्शन/जैन दर्शन/निम्बार्क दर्शन/वल्लभ दर्शन/सामान्य दर्शन/रामानन्द दर्शन/व्याकरण शास्त्र/साहित्य शास्त्र/पुराणेतिहास/धर्मशास्त्र/ ज्योतिष शास्त्र/सामुद्रिक शास्त्र/वास्तुविज्ञान/पौरोहित्य शास्त्र
- बुधवार 2 अप्रैल को अंग्रेजी साहित्य/टंकण लिपि (हिन्दी)
- गुरूवार 03 अप्रैल को इतिहास/व्यवसाय अध्ययन/कृषि रसायन विज्ञान/ रसायन विज्ञान
- शुक्रवार 04 अप्रैल को कम्प्यूटर विज्ञान/इन्फोरमेटिक्स प्रेक्टिसेस
- शनिवार 5 अप्रैल को हिन्दी साहित्य/उर्दू साहित्य/सिन्धी साहित्य/गुजराती साहित्य/पंजाबी साहित्य/राजस्थानी साहित्य /फारसी/प्राकृत भाषा/टंकण लिपि (अंग्रेजी) विषय की परीक्षा होगी.
माध्यमिक, माध्यमिक व्यावसायिक एवं प्रवेशिका मूक बधिर (CWSN) परीक्षा :
- गुरूवार 6 मार्च को अंग्रेजी
- मंगलवार 11 मार्च को ऑटोमोटिव/सौंदर्य एवं स्वास्थ्य/ स्वास्थ्य देखभाल/सूचना प्रौद्योगिकी व सूचना प्रौद्योगिकी की समर्पित सेवाऎं, फुटकर बिक्री/ ट्यूरिज्म एण्ड हॉस्पिटैलिटी/ निजी सुरक्षा/अपैरल मेड-अप्स एंड होम फर्निशिंग/इलेक्ट्रोनिक्स एंड हार्डवेयर/कृषि/प्लम्बर/टेलीकॉम/बैंंकिंग फाईनेंशियल सर्विस एण्ड इन्श्योरेंस/ कन्स्ट्रक्शन/ फूड प्रोसेसिंग
- बुधवार 12 मार्च को हिन्दी
- सोमवार 17 मार्च को सामाजिक विज्ञान
- शुक्रवार 21 मार्च को विज्ञान
- बुधवार 26 मार्च को गणित की परीक्षा होगी.
उच्च माध्यमिक, उच्च माध्यमिक व्यावसायिक मूक बधिर (CWSN) परीक्षा:
- शुक्रवार 7 मार्च को चित्रकला
- शनिवार 8 मार्च को भूगोल
- सोमवार 10 मार्च को अंग्रेजी अनिवार्य
- मंगलवार 11 मार्च को ऑटोमोटिव/ सौंदर्य एवं स्वास्थ्य/ स्वास्थ्य देखभाल/सूचना प्रौद्योगिकी व सूचना प्रौद्योगिकी की समर्पित सेवा /फुटकर बिक्री/ट्यूरिज्म एण्ड हॉस्पिटैलिटी (ट्रेवल एंड ट्यूरिज्म)/अपैरल मेड-अप्स एंड होम फर्निशिंग (108)/ इलेक्ट्रोनिक्स एंड हार्डवेयर(इलैक्टि्रकल एंड इलेक्ट्रोनिक्स)/कृषि (सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली)/प्लम्बर/टेलीकॉम
- बुधवार 12 मार्च को लोक प्रशासन
- सोमवार 24 मार्च को हिन्दी अनिवार्य
- मंगलवार 25 मार्च को गृह विज्ञान
- गुरूवार 27 मार्च को समाजशास्त्र
- शुक्रवार 28 मार्च को राजनीति विज्ञान
- गुरूवार 3 अप्रैल को इतिहास
- शनिवार 5 अप्रैल को हिन्दी साहित्य विषय की परीक्षा होगी.