नई दिल्ली:यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा कावड़ यात्रा के रूट पर संचालित होने वाली दुकानों के बाहर उसके मालिक का नाम लिखने के आदेश पर सियासत गरमाई हुई है. जहां एक तरफ कुछ नेता इसे सही बता रहे हैं,वहीं कुछ इसको लेकर योगी सरकार पर निशाना साध रहे हैं. इस मामले को लेकर कल्कि पीठाधीश्वर और पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम की भी प्रतिक्रिया सामने आई है.
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि हर धर्म कहता है कि सच बोलो. कोई भी धर्म छल फरेब करने, धोखा देने या झूठ बोलने को नहीं कहता है. उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि कांवड़ियों के साथ फरेब क्यों करना चाहते हैं? क्यों अपनी पहचान छुपाना चाहते हैं ? रेल हवाई जहाज के सफर से लेकर सामान खरीदने तक अपनी आइडेंटिटी दिखानी पड़ती है. कावड़ लाना तपस्या समान है. ऐसे में कांवड़ियों की श्रद्धा, विश्वास और आस्था का सम्मान होना चाहिए. आप कांवड़ियों से क्यों झूठ बोलना चाहते हैं. जब कोई धर्म चोरी करने को नहीं कहता तो आप नाम छुपाने की चोरी क्यों करना चाहते हैं. उन्होंने आगे कहा कि विपक्ष जो आज इस मामले को लेकर लगातार चिल्ला रहा है, यह तो खुद जातियों के नाम पर जनगणना कराने की बात करते हैं. उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लिया गए फैसला कानून के नजरिए से ठीक है. मैं इस फैसले की सराहना करता हूं.