चित्तौड़गढ़. हत्या की नियत से चाकू से गर्दन पर वार करने के मामले में चित्तौड़गढ़ अपर जिला एवं सत्र कोर्ट ने आरोपी को अलग-अलग धाराओं में दोषी मानते हुए 7 साल की कठोर कैद और 4 लाख 50 हजार रुपए के जुर्माने से दंडित किया है.
अपर लोक अभियोजक संख्या- 2 अब्दुल सत्तार खान के अनुसार 4 जुलाई 2019 को बस्सी निवासी गणपत सिंह रावना राजपूत ने एम बी हॉस्पिटल उदयपुर में इलाज के दौरान रिपोर्ट पेश की कि 30 जून को वह गाय को पानी पिलाने अपने बाड़े में गया था, जहां एक आदमी ने उसे दबोच कर गले से सोने की चैन छीनने की कोशिश की. उसने चेन पकड़ ली तो उसने जान से मारने की नीयत से चाकू से गर्दन पर वार किया, जिससे उसकी गर्दन आगे से कट गई. बचने के लिए दोनों हाथों से रोकने की कोशिश में उसके दोनों हाथों में भी चोट आई. वार करने वाला शरीफ पिता अजीज मोहम्मद बस्सी निवासी था. गर्दन से खून निकलने के बाद गणपत बेहोश हो गया था. इसके बाद परिजनों ने उसे बस्सी अस्पताल और फिर बाद में उदयपुर के एमबी अस्पताल में भर्ती कराया.