राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मूसलाधार बारिश से कॉलोनी हुई जलमग्न, घरों और दुकानों में घुसा पानी - Rain in kuchaman city - RAIN IN KUCHAMAN CITY

कुचामनसिटी में मानसून की पहली बारिश ने शहर की कॉलोनी को जलमग्न कर दिया. मूसलाधार बारिश से तकिया मस्जिद क्षेत्र की शाह कॉलोनी में लोगों के घरों में पानी भर गया, जिसेस लोगों को काफी परेशानी का समाना करना पड़ा.

शाह कॉलोनी में भरा पानी
शाह कॉलोनी में भरा पानी (ETV Bharat kuchaman city)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 8, 2024, 7:01 PM IST

Updated : Jul 8, 2024, 8:50 PM IST

कुचामनसिटी.जिले में सोमवार को बादल जमकर बरसे. मूसलाधार बारिश ने शहर के तकिया मस्जिद क्षेत्र की शाह कॉलोनी को जलमग्न कर दिया. लगभग दो घंटे तक हुई मूसलाधार बारिश ने शाह कॉलोनी के लगभग हर घर मे पानी भर गया. कई दुकानों में भी पानी लगभग 4 से फीट तक ऊंचाई तक भर गया. कई घरों के बाहर तो इतना पानी भर गया कि लोगों के आने-जाने का रास्ता तक बंद हो गया. बारिश बंद होने के बाद लोगों ने अपने स्तर पर ही घर से पानी निकालने का प्रयास शुरू किया. स्थानीय लोगों ने नगर परिषद आयुक्त को इस बारे में सूचना दी. नगर परिषद की टीम ने जेसीबी के जरिए कॉलोनी में जमा पानी को रास्ता बनाते हुए निकाला. साथ ही पंप लगाकर लोगों के घरों में से पानी निकालने की प्रक्रिया भी शुरू की गई.

नगर परिषद निरीक्षक राजेंद्र कुमार ने बताया कि जेसीबी के जरिए कॉलोनी में जमा पानी को रास्ता बनाकर निकलवाया जा रहा है. इसके बाद पंप के जरिए लोगों के घरों में घुसे पानी को बाहर निकला जाएगा. अधिकारियों को स्थिति से अवगत करा दिया गया है. जल्द ही शाह कालोनी में अधूरे पड़े सड़क के काम और जल निकासी की उचित व्यवस्था करके कालोनी वासियों को इस समस्या से निजात दिलाई जाएगी.

इसे भी पढ़ें- करौली में झमाझम बारिश, कॉलोनियां जलमग्न, सड़कों पर पानी - Heavy rain in Karauli

क्यों आई ये समस्या :शाह कॉलोनी के निवासी हमेशा ही बरसात के मौसम में ऐसी परेशानी झेलतें हैं. सभापति आसिफ खान और आयुक्त नगर परिषद के संयुक्त प्रयासों से शाह कालोनी के लेवल को मुख्य सड़क के लेवल के बराबर करने का प्रयास शुरू हुआ था. बाद कंपनी की ओर से सीवरेज लाइन तो इस क्षेत्र में डाल दी गई, लेकिन इसमें इतना वक्त लगा दिया गया कि सड़क बनने और इलाके से पानी निकासी की व्यवस्था होने से पहले ही मानसून आ गया.

Last Updated : Jul 8, 2024, 8:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details