राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

महाकुंभ को लेकर गोविंद देव जी में बांटे गए पीले चावल, जयपुर वासियों के लिए प्रयागराज में सजेगा गोविंद धाम - PRAYAGRAJ MAHA KUMBH CHALE CAMPAIGN

जयपुर के गोविंददेव मंदिर में 'आओ प्रयागराज महाकुंभ चलें' महाअभियान की शुरुआत की गई. भक्तों को पीले चावल वितरित किए गए.

Prayagraj Maha Kumbh chale campaign
गोविंद देव जी मंदिर में पीले चावल बांटते विधायक बालमुकुंदाचार्य (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 3, 2025, 2:35 PM IST

जयपुर:प्रयागराज में 144 साल बाद पूर्ण महाकुंभ होगा. इसमें जयपुर से भी करीब दो लाख श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाएंगे. उनके भोजन और रहने की व्यवस्था के लिए प्रयागराज में गंगा के दक्षिणी तट पर गोविंद धाम भी सजाया गया है. इसके लिए शुक्रवार को खाद्य सामग्री की गाड़ी रवाना की गई. वहीं इस धार्मिक और सांस्कृतिक समागम में भागीदार बनाने के आह्वान के साथ गोविंद देव जी मंदिर से 'आओ प्रयागराज महाकुंभ चलें महाअभियान' की शुरुआत भी की गई. इसके तहत भक्तों को पीले चावल वितरित किए गए.

जयपुर के आराध्य भगवान गोविंद देव जी के आशीर्वाद के साथ शुक्रवार को 'आओ प्रयागराज महाकुंभ चलें महाअभियान' की शुरुआत की गई. यहां जयपुर के प्रमुख मंदिरों के महंत, स्थानीय विधायक और अभियान समिति के सदस्यों ने ठाकुरजी के समक्ष अभियान का पोस्टर और पीले चावल अर्पित किए. अभियान संयोजक सुरेश मिश्रा ने बताया कि 13 जनवरी से 26 फरवरी तक प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन हो रहा है. उसमें राजस्थान से ज्यादा से ज्यादा लोग प्रतिभागी बने इस भावना के साथ आओ चले प्रयागराज महाकुंभ अभियान शुरू किया है. 12 वर्ष में एक बार महाकुंभ होता है और 144 साल के बाद पूर्ण महाकुंभ का योग बन रहा है. ऐसे में ये महाकुंभ खास भी है. यही वजह है कि पीले चावल बांटकर लोगों से महाकुंभ में जाने का आग्रह कर रहे हैं और वहां प्रयागराज में रुकने- भोजन की व्यवस्था भी कर रहे हैं.

'आओ प्रयागराज महाकुंभ चलें महाअभियान' संयोजक सुरेश मिश्रा (ETV Bharat Jaipur)
गोविंददेवजी मंदिर में गणमान्य लोग (ETV Bharat Jaipur)

पढ़ें: महाकुंभ मेले में पर्यावरण संरक्षण के लिए आरएसएस ने उठाया बीड़ा, अजमेर से स्टील की थालियां और कपड़े के थैले भेजेंगे

विधायक बालमुकुंद आचार्य ने कहा कि 12 वर्ष के इंतजार के बाद महाकुंभ का पर्व कल्पवास का शुभ अवसर आता है. सनातनी-वैष्णव पूरी दुनिया में जहां भी बसते हैं, उन्हें इस महाकुंभ का इंतजार रहता है. यहां कुछ दृश्य और कुछ अदृश्य संत, ऋषि, महामुनि पधारते हैं. उनका सामूहिक दर्शन और आशीर्वाद करने का भी मौका मिलता है. ऐसे में जयपुर के आराध्य गोविंद देवजी का आशीर्वाद लेकर पीले चावल वितरित किए गए. इसका एक ही उद्देश्य है कि जयपुर नगर से ज्यादा से ज्यादा लोग का इस कल्पवास के लिए पधारे.

महाकुंभ के लिए खाद्य सामग्री की गाड़ी रवाना करते हुए विधायक बालमुकुंदाचार्य (ETV Bharat Jaipur)

उन्होंने कहा कि महाकुंभ के जरिए जात-पात भुलाकर एक रहें, संगठित रहें, भारत का पूरा परिवार एकता अखंडता का संदेश दें कचरा और प्लास्टिक मुक्त महाकुंभ का प्रयास चल रहा है. इसमें पहुंचने वाले हर व्यक्ति की सहभागिता जरूरी है. इस दौरान प्रसाद सामग्री की वैन को रवाना करते हुए बालमुकुंद आचार्य ने कहा कि महाकुंभ मेला प्रयागराज में श्रीगोविंद धाम जयपुर की ओर से प्रसाद के लिए राशन सामग्री भी रवाना की गई है. इसके साथ ही वहां प्रसाद के लिए विशेष कैरी बैग और राष्ट्रीय वेधशाला का पंचांग भी भेजा जा रहा है. यह महाकुंभ में पहुंचने वाले सभी संत महंत को वितरित किया जाएगा. गोविंद धाम के नाम से प्रयागराज में जन सेवार्थ शिविर भी लगेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details