राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

खौफनाक साजिश : खाने में जहर मिलाकर फरार हुई दुल्हन, 6 लोगों की हालत गंभीर - Looteri Dulhan - LOOTERI DULHAN

राजस्थान में बूंदी के दबलाना में 15 दिन पहले आई एक नई नवेली दुल्हन ने खौफनाक साजिश को अंजाम देते हुए परजिनों को खाने में जहर दे दिया और पति की ही बाइक लेकर फरार हो गई. परिवार के 6 लोगों का इलाज अस्पताल में जारी है.

परिजनों को जहर देकर फरार हुई दुल्हन
परिजनों को जहर देकर फरार हुई दुल्हन (ETV Bharat bundi)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 13, 2024, 4:00 PM IST

रुणिजा के पूर्व सरपंच कैलाश गुर्जर (ETV Bharat bundi)

बूंदी: जिले के दबलाना थाना क्षेत्र के रुणिजा पंचायत के धारधड़ी गांव में 15 दिन पहले आई एक दुल्हन ने पूरे परिवार के मारने की नीयत से खाने में जहर मिल दिया और मौके से फरार हो गई. पड़ोस में रहने वाले लोगों परिवार के आधा दर्जन लोगों को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां सभी का इलाज जारी है. बूंदी पुलिस ने दबलाना थाना पुलिस को मामले की जानकारी दी है.

रुणिजा के पूर्व सरपंच कैलाश गुर्जर ने बताया कि शुक्रवार सुबह जब घर के बाहर दरवाजे की कुंडी लगी हुई दिखी और परिवार के लोग देर तक भी नहीं उठे तो पड़ोस में रहने वाले परिवार के लोगों ने मौके पर पहुंच कर देखा तो परिवार के सभी लोग बेसुध पड़े हुए थे. सभी को तत्काल जिला अस्पताल लाया गया. 15 दिन पूर्व नाते आई दुल्हन गायब थी. गुर्जर ने बताया कि दुल्हन ने रात को सभी को खाना खिलाया था, जिसमें कुछ जहरीला पदार्थ मिला दिया, जिससे सभी की यह हालत हुई. मौके से दुल्हन के पति दुर्गा शंकर की मोटरसाइकिल भी गायब थी. दुल्हन को मोटरसाइकिल चलानी आती है और आशंका जताई जा रही है कि मोटरसाइकिल लेकर ही दुल्हन फरार हुई है.

इसे भी पढ़ें-शादी के 7 दिन बाद ही जेवरात और नकदी लेकर हो गई थी फरार, सामने आए चौंकाने वाले खुलासे - Looteri Dulhan

जिला अस्पताल चौकी पर कार्यरत कांस्टेबल केशव ने बताया कि शुक्रवार सुबह ग्रामीण 6 लोगों को लेकर जिला अस्पताल आए, जिनकी हालत गंभीर बनी हुई थी. परिजनों ने बताया कि इनकी बहू ने इन्हें जहरीला पदार्थ खिला दिया और फरार हो गई. कांस्टेबल ने बताया कि दबलाना थाना क्षेत्र के धारधड़ी निवासी मुखराज गुर्जर (24), कान्हा गुर्जर (55), दुर्गा शंकर (23), रेशमा (23), कैलाश बाई (48) और दिवांशु (5) को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनका इलाज जारी है. चिकित्सकों के अनुसार सभी की हालत खतरे से बाहर है. दबलाना थाना पुलिस को सूचना दे दी गई है. दुल्हन घर से क्या लेकर फरार हुई है. इसका पता परिजनों के होश में आने के बाद ही चल सकेगा.

28 अगस्त को नाते से लाए थे दुल्हन :पूर्व सरपंच कैलाश गुर्जर ने बताया कि परिवार के लोग दुर्गा शंकर के लिए बूंदी जिले के जजावर के पास भीमगंज से 10 लाख रुपए का झगड़ा देकर नाते से दुल्हन को लेकर आए थे. तब से वह अच्छे से घर में रह रही थी. परिजनों के अनुसार दुल्हन की मां 2 दिन पहले उससे से मिलने आई थी. उस समय उसने दुल्हन को एक सफेद पुड़िया कागज की दी थी. परिजनों ने पुड़िया के बारे में पूछा तो उसने देवता की भभूत बताया.

संभवत: दुल्हन ने वही जहरीली पदार्थ की पुड़िया खाने में मिलाकर परिजनों को जहर दिया और मौके से मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गई.पूर्व सरपंच ने बताया कि जब दुल्हन नहीं मिली तो उसे आसपास ढूंढ़ा गया तो गांव के बाहर स्थित पेट्रोल पंप पर दुर्गाशंकर की मोटरसाइकिल खड़ी मिली, जिसे दुल्हन लेकर फरार हुई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details