उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पिथौरागढ़ में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस - YOUTH BODY FOUND

पिथौरागढ़ में मजदूरी करने वाले युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला. जिसके बाद पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है.

Dead body of youth found under suspicious circumstances
संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव (Photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 11, 2024, 1:27 PM IST

पिथौरागढ़: जनपद के एंचोली पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत एक युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेजा. पुलिस का कहना है कि मृतक मजदूरी का काम करता था. मृतक के परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव:पुलिस के अनुसार शुक्रवार सुबह गुरना मंदिर के पास स्थित मसान बाबा मंदिर के सामने पेड़ पर एक युवक के शव के लटके होने की सूचना मिली. सूचना पर कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की पड़ताल की. पुलिस द्वारा मृतक की शिनाख्त के लिए आसपास के लोगों को बुलाया गया. मृतक युवक की शिनाख्त 28 वर्षीय मुकेश निषाद पुत्र सूबेदार सिंह, निवासी ग्राम घरकुआं, थाना नगला सिंधी, जिला फिरोजाबाद आगरा यूपी के रूप में हुई है. वर्तमान समय में युवक यहां मजदूरी करता था, जो डॉट पुलिया के पास रहता था.

शिनाख्त में यूपी का रहने वाला निकला युवक:पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. पुलिस की जांच पड़ताल में मृतक के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं मिले. प्रथम दृष्टया में मामला आत्महत्या प्रतीत हो रहा है. पुलिस के मुताबिक मृतक का शव पंचायतनामा कर पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी भिजवाया गया है. घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी गई है. मृतक के परिजनों आने के बाद शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा. पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा. जिसके बाद अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें-रुड़की में मानसिक रूप से परेशान युवक ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details