जींद: पटियाला चौक हांसी रोड रेलवे लाइन के निकट बुधवार को झाड़ियों में एक नवजात शिशु का शव मिलने से हड़कंप मच गया. आशंका जताई जा रही है कि किसी महिला ने अपने कृत्य को छुपाने के लिए जन्म के बाद उसे झाड़ियों में फेंक दिया, जिससे सर्दी में ठिठुरने से नवजात बच्ची की मौत हो गई. शव मिलने की सूचना मिलते ही रेलवे और इलाका पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टर्माटम के लिए नागरिक अस्पताल के शव गृह पहुंचाया. रेलवे पुलिस मामले की जांच कर रही है.
कुत्ते बच्ची को खाने की कर रहे थे कोशिश : रेलवे थाना प्रभारी नरेश कुमार ने बताया कि राहगीरों का ध्यान बुधवार शाम को हांसी रोड पर रेलवे लाइन से लगी झाड़ियों में मंडरा रहे कुत्तों की तरफ गया. जब उन्होंने देखा तो मृत नवजात शिशु पड़ी हुई मिली, जिसके सभी अगं पूरी तरह विकसित थे. जन्म भी पूरे समय में हुआ था. शव की दशा से आशंका जताई जा रही है कि उसका जन्म नार्मल डिलीवरी से मध्यरात्री के बाद हुआ है. बिखरा खून इस तरफ भी इशारा कर रहा था कि डिलीवरी वहीं पर हुई है. किसी महिला ने अपने कृत्य को छुपाने के लिए शिशु को जन्म देने के बाद वहीं छोड़ दिया. कड़ाके की ठंड के कारण बच्ची की मौत हो गई. घटना स्थल के आसपास आवागमन कम होने के कारण रात को किसी का ध्यान नहीं गया.