बीकानेर:आरक्षण के मामले में सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के विरोध में देशव्यापी बंद के तहत बुधवार को बीकानेर में बंद का मिला-जुला असर देखने को मिला. सुबह से ही बीकानेर में मुख्य बाजारों में बंद समर्थकों की टोलियां धूमती नजर आई. हालांकि, शहर के अंदरूनी भागों में बंद को लेकर कोई व्यापक असर नहीं देखा गया, जबकि मुख्य बाजारों में पूर्ण बंद रहा.
शहर के कोटगेट, जोशीवाड़ा, दाऊजी मंदिर रोड, स्टेशन रोड, केईएम रोड रेलवे स्टेशन रोड जैसे मुख्य बाजार पूरी तरह से बंद नजर आए. शहर के अंदरूनी बाजार थोड़े बहुत बंद थे. मुख्य बाजार में बंद समर्थकों की टोलियां दुकानें बंद कराती नजर आई, जबकि अंदरूनी बाजारों में ऐसा कुछ नहीं हुआ. लोगों ने सुरक्षा के तौर पर अपने प्रतिष्ठान बंद रखे.