जयपुर: शहर की जयसिंहपुरा खोर थाना पुलिस ने युवक की हत्या के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के मृतक की पत्नी के साथ अवैध संबंध थे. पति को रास्ते से हटाने के लिए सिर कुचलकर हत्या कर दी थी. आरोपी रफीक अहमद है, उसने गत 17 सितंबर को इरफान नामक व्यक्ति की हत्या कर दी थी.
एडिशनल डीसीपी नॉर्थ रानू शर्मा ने बताया कि गत 17 सितंबर को जयसिंहपुरा खोर थाना इलाके में लकड़ा की ढाणी के पास खाली जमीन में एक शव मिला था. सूचना पर जयसिंहपुरा खोर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मौका मुआयना किया. डॉग स्क्वायड और एफएसएल टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए. चेहरा कुचलने की वजह से शव की शिनाख्त नहीं हो पाई थी. पुलिस ने अज्ञात मृतक के शव को सवाई मानसिंह अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. मृतक की पहचान करने के प्रयास शुरू किए गए.
जयपुर में हत्या का आरोपी गिरफ्तार (Video ETV Bharat Jaipur) पढें: दलित युवक की हत्या का मामला निकला आत्महत्या, परिजनों ने इसलिए सुनाई हत्या की मनगढ़ंत कहानी
हत्या की वारदात का पर्दाफाश करने के लिए डीसीपी नॉर्थ राशि डोगरा और एडिशनल डीसीपी नॉर्थ रानू शर्मा के निर्देशन में जयसिंहपुरा खोर थाना अधिकारी राजेश कुमार मीणा के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया. पुलिस की स्पेशल टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किए. मुखबिर और तकनीकी सहायता के आधार पर भी जानकारी जुटाई गई. मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश निवासी इरफान के रूप में हुई. मृतक जयपुर के गलता गेट इलाके में किराए से रह रहा था. पुलिस ने हत्या की वारदात का पर्दाफाश करते हुए मंगलवार को आरोपी रफीक उर्फ सोनू को गिरफ्तार कर लिया है.
पत्नी से थे अवैध संबंध:पुलिस के मुताबिक आरोपी रफीक अहमद उर्फ सोनू के मृतक इरफान की पत्नी के साथ अवैध संबंध थे. इसके चलते वह इरफान को रास्ते से हटाना चाहता था. आरोपी इरफान को शराब पिलाकर सुनसान जगह पर ले गया था. सुनसान जगह पर आरोपी रफीक ने भारी पत्थर से इरफान का चेहरा कुचल कर हत्या की थी. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. इस मामले के पर्दाफाश में जयसिंहपुरा खोर थाने के कांस्टेबल ओमप्रकाश की विशेष भूमिका रही है.