कुरुक्षेत्र:मुख्यमंत्री आज कुरुक्षेत्र के पिहोवा कस्बे में धन्यवाद जनसभा को संबोधित करने के लिए पहुंचे, जहां पर उन्होंने कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. इस दौरान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत के विजन को जहन में रखकर ही हरियाणा प्रदेश को जल्द से जल्द विकसित राज्य बनाया जाएगा. इस विजन को लेकर ही हरियाणा के सभी विधानसभा क्षेत्रों में सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और हरियाणा एक-हरियाणवी एक की नीति को लेकर विकास किया जा रहा है. अहम पहलू यह है कि इस सरकार ने विपक्षी दलों के विधायकों के विधानसभा क्षेत्रों में भी समान रूप से विकास कार्यों को अमलीजामा पहनाने का कार्य किया है.
इन योजनाओं का किया उद्घाटन : इससे पहले मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने 1 करोड़ 28 लाख की लागत से निर्मित प्राची सरस्वती डिस्ट्रीब्यूट्री पुल का उदघाटन, 2 करोड़ 47 लाख की लागत से टयूकर माइनर के जीर्णाेधार कार्य का शिलान्यास, 19 करोड़ 76 लाख की लागत से निर्मित 50 बैड के सरकारी अस्पताल का उद्घाटन, 5 करोड़ 11 लाख की लागत से निर्मित किसान सेवा सदन का उदघाटन किया. मुख्यमंत्री ने पिहोवा के लोगों को 28 करोड़ 62 लाख की लागत से चार परियोजनाओं की सौगात दी है.
पिहोवा के विकास में कमी नहीं आने देंगे : मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारत को वर्ष 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने के लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ रहे हैं. इसी लक्ष्य में हरियाणा का योगदान देने के लिए प्रदेश को विकसित राज्य बनाने के लिए सभी विधानसभा क्षेत्रों में लोगों की आशा के अनुरूप चहुंमुखी विकास करवाया जाएगा. उन्होंने कहा कि पिहोवा के विकास में भी कमी नहीं रहने दी जाएगी. इस हलके का भी तेज गति के साथ विकास किया जाएगा.