कुचामनसिटी: डीडवाना और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में मानसून मेहरबान है. बीते कई दिनों से लगातार बरसात का दौर जारी है. चारों ओर पानी ही पानी नज़र आ रहा है. इस बारिश से कई लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो जाता है. क्षेत्र के कई इलाकों के लिए ये बारिश आफत साबित हुई है. डीडवाना के ठाकरियावास गांव के ग्रामीण भी पिछले कई दिनों से बारिश से पैदा हुई परेशानियों से जूझ रहे हैं. गांव में हुई मूसलाधार बारिश से जगह-जगह जलभराव हो गया है. गांव के रास्ते और गलियां तक पानी में डूबे पड़े हैं. इससे ग्रामीणों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है. लोग अपने ही घरों में कैद रहने को मजबूर हैं.
पढ़ें: जयपुर में बारिश से बिगड़े हालात के बाद अधिकारी उतरे सड़क पर, ड्रेनेज सिस्टम होगा अपग्रेड