रांची:शिक्षक दिवस के मौके पर एक तरफ सम्मान समारोह आयोजित करने की परंपरा है. वहीं दूसरी ओर राज्य के टेट पास पारा शिक्षक अपनी मांगों के समर्थन में काला बिल्ला लगाकर आंदोलन करते हुए नजर आएंगे.
टेट सफल सहायक अध्यापक संघ के प्रदेश संरक्षक प्रमोद कुमार ने इसकी घोषणा करते हुए कहा है कि शिक्षक दिवस 5 सितंबर को प्रदेश के सभी 12073 टेट पास पारा शिक्षक सहायक आचार्य के पद पर समायोजित करने की मांग को लेकर विरोध जताएंगे. इसके साथ ही सहायक आचार्य बनने के बाद जो 10 वर्ष के अनुभव की बाध्यता रखी गई है, उसे भी शिथिल करने की मांग सरकार के समक्ष रखेंगे.
7 सितंबर को शिक्षा मंत्री आवास का होगा घेराव
अपनी मांगों के समर्थन में टेट पास पारा शिक्षकों ने आंदोलन की चेतावनी दी है. इसके तहत 5 सितंबर को काला बिल्ला लगाकर विरोध दर्ज करने के बाद 7 सितंबर को शिक्षा मंत्री बैद्यनाथ राम के आवास का घेराव करने का निर्णय लिया गया है. संघ के प्रदेश संरक्षक प्रमोद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 7 सितंबर को टेट पास सहायक अध्यापक न्याय मार्च करते हुए रांची के धुर्वा स्थित शिक्षा मंत्री आवास पहुंचकर गुहार लगाएंगे. इस मार्च का नेतृत्व संघ के प्रदेश अध्यक्ष मिथिलेश उपाध्याय, प्रदेश संरक्षक प्रमोद कुमार, मोहन मंडल, मिथिलेश यादव, कालीनाथ शाहदेव आदि टेट पास पारा शिक्षक करेंगे.