अलवर : पाक के आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के नाम से पत्र भेजकर अलवर सहित राजस्थान के आठ रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. आतंकी संगठन का यह पत्र हनुमानगढ़ के रेलवे स्टेशन अधीक्षक को मिला. इसके बाद अलवर सहित अन्य रेलवे स्टेशनों पर रेल प्रशासन ने स्थानीय पुलिस से समन्वय कर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है. रेलवे स्टेशन पर हर संदिग्ध वस्तु पर नजर रखने के साथ ही यात्रियों के सामान की जांच की जा रही है.
आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के एरिया कमांडर मोहम्मद सलीम अंसारी के नाम से भेजे गए पत्र में 30 अक्टूबर को अलवर, जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, बूंदी, उदयपुर, बीकानेर सहित मध्यप्रदेश के रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. धमकी भरा पत्र मिलने के बाद रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. धमकी भरे पत्र के आधार पर हनुमानगढ़ जीआरपी थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई गई है.
उत्तर पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि एक अक्टूबर को हनुमानगढ़ स्टेशन अधीक्षक को लिफाफे में एक धमकी भरा पत्र मिला, जिसमें अलवर, जयपुर, हनुमानगढ़, गंगानगर, उदयपुर सिटी, बीकानेर रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. धमकी भरा पत्र मिलने के बाद रेलवे प्रशासन अलर्ट हो गया है और रेलवे पुलिस, जीआरपी निरंतर चैकिंग अभियान चला रही है. हर संदिग्ध वस्तु पर नजर रखी जा रही है. पुलिस से भी समन्वय कर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की गई है. स्टेशन पर डॉग स्क्वायड की सहायता भी ली जा रही है. अलवर पुलिस के साथ मिलकर आरपीएफ व जीआरपी के पुलिसकर्मी स्टेशन पर गश्त कर रहे हैं.