उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीलीभीत एनकाउंटर का बदला महाकुंभ में लेंगे; आतंकी पन्नू ने दी धमकी, तीन तारीखों का ऐलान - PANNU THREAT MAHAKUMBH

सिख फॉर जस्टिस (SFJ) प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू ने वीडियो जारी कर पीलीभीत में हुए एनकाउंटर का बदला लेने की दी धमकी

आतंकी पन्नू ने वीडियो जारी कर दी धमकी.
आतंकी पन्नू ने वीडियो जारी कर दी धमकी. (Photo Credit; Social Media)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 24, 2024, 5:00 PM IST

Updated : Dec 24, 2024, 9:59 PM IST

पीलीभीत/प्रयागराज सिख फॉर जस्टिस (SFJ) प्रमुख और खालिस्तान समर्थक आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने पीलीभीत में हुए एनकाउंटर में तीन आतंकियों के ढेर होने के बाद बदला लेने की धमकी दी है. आतंकी पन्नू ने वीडियो जारी कर पीलीभीत में एनकाउंटर का बदला महाकुंभ 2025 में लेने की बात कही है. इसके साथ ही 3 तारीखों का भी ऐलान किया है. पन्नू की धमकी के बाद पुलिस और प्रशासन में हड़ंकप मच गया है. वहीं, पन्नू की धमकी को गंभीरता से लेते हुए यूपी के एडीजी लॉ एंड आर्डर अमिताभ यश खुद महाकुंभ मेला क्षेत्र में पहुंच कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.

दरअसल, पंजाब के गुरदासपुर में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड से हमला वाले खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के एक्टिव मेंबर गुरविंदर वीरेंद्र और जश्नप्रीत को यूपी एसटीएफ और पंजाब पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन में ढेर कर दिया था. इस एनकाउंटर के बाद प्रतिबंधित सिख फॉर जस्टिस (SFJ) प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर कहा है कि पीलीभीत का बदला महाकुंभ में लिया जाएगा.

पीएम मोदी और सीएम योगी को कहे अपशब्दःवीडियो में खालिस्तान समर्थक आतंकी पन्नू ने कहा कि तीन तारीखें याद कर लें. 'वाहेगुरु जी दा खालसा, वाहेगुरु जी दी फतेह! 14 जनवरी 2025 को मकर संक्रांति के दिन पहला शाही स्नान, 29 जनवरी, 2025 को मौनी अमावस्या (दूसरा शाही स्नान) और 3 फरवरी, 2025 को बसंत पंचमी (तीसरा शाही स्नान) ka को बदलाया लिया जाएगा. इतना ही नहीं पन्नू ने प्रधानमंत्री पीएम मोदी, सीएम योगी और पंजाब के मुख्यमंत्री के प्रति अभद्र शब्दों का इस्तेमाल करते हुए कहा कि यह महाकुंभ को हिंदू आतंकवाद का आखिरी महाकुंभ कर देंगे. यह संघर्ष 1984 से चल रहा है. लगातार निर्दोष सिखों की हत्या की जा रही है. सिखों का अन्य तरीकों से भी उत्पीड़न किया जा रहा है. इस सबका एक ही हल है कि खालिस्तान बनाना. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस प्रशासन ने काफी गंभीरता से लिया है. पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडेय का कहना है कि यह काफी गंभीर मामला है. वायरल वीडियो के आधार पर साइबर थाने में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है.

एडीजी लॉ एंड आर्डर अमिताभ यश ने महाकुंभ मेला क्षेत्र का किया निरीक्षण. (Video Credit; ETV Bharat)

एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ने कुंभ मेला क्षेत्र निरीक्षण कियाः खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत पन्नू की तरफ प्रयागराज महाकुंम्भ की तीनों शाही स्नान पर्वो के दिन आतंकी घटना को अंजाम देने की खुलेआम धमकी देने के बाद मंगलवार देर शाम एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश प्रयागराज पहुंचे. उन्होंने महाकुंभ से जुड़े अफसरों के साथ बैठक कर सुरक्षा व्यवस्था की योजनाओं के बारे में विस्तार से जाना और जरूरी दिशानिर्देश भी दिए. इसके बाद वो सीधे संगम तट पर उस जगह पहुंचे, जहां पर महाकुंम्भ में एक डुबकी लगाकर लोग मोक्ष की कामना करेंगे. त्रिवेणी संगम पर पहुंचने के बाद उन्होंने कुंम्भ मेलाधिकारी विजय किरण आनंद के साथ ही एडीजी ज़ोन भानु भास्कर,सीपी तरुण गाबा और मेला एसएसपी राजेश द्विवेदी के साथ मिलकर मेला क्षेत्र का भ्रमण किया. इसके साथ ही एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ने संगम पर घुड़सवारी कर संगम क्षेत्र का निरीक्षण भी किया.

जल, थल और नभ से होगी निगरानीःत्रिवेणी संगम तट पर मीडिया से बात करते हुए एडीजी एल ओ ने कहा कि महाकुंम्भ के दौरान पूरे मेला क्षेत्र की जल, थल और नभ से निगरानी की जाएगी. मेले को लेकर मिलने वाली हर तरह की धमकियों की निगरानी की जाती है. पूरे मेला क्षेत्र में सुरक्षा के चाक चौबंद व्यवस्था की गयी है. जल पुलिस के साथ ही आसमान से ड्रोन के जरिए निगरानी की जाएगी. पूरे मेले में चप्पे चप्पे पर पुलिस की निगरानी रहेगी. हर तरह की घटनाओं को रोकने और उनसे निपटने की तैयारी है.

हर तरह की स्थिति से निपटने की तैयारीः एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश ने दावा किया कि किसी तरह की प्राकृतिक आपदा हो या फिर किसी के द्वारा की जाने वाली साजिश वाली घटना हो हर तरह की स्थिति से निपटने के लिए पुलिस ने तैयारी कर ली है. महाकुंम्भ के दौरान यूपी पुलिस अपना सर्वोत्तम प्रदर्शन करने की तैयारी कर चुकी है. एआई और हाईटेक तकनीकों का प्रयोग करके पुलिस महाकुंभ की सुरक्षा में अपना सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करेगी.
इसे भी पढ़ें-आखिर कैसे पीलीभीत बना खालिस्तानी आतंकवादियों का अड्डा, कौन हैं पनाहगार?

Last Updated : Dec 24, 2024, 9:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details