गुरुग्राम :हरियाणा के गुरुग्राम में इन दिनों तेंदुओं की दहशत फैली हुई है और लोग डर के जीने को मजबूर है. गुरुग्राम के टिकली गांव में दो तेंदुए सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गए हैं जिसे देखकर लोगों की जीना हराम हो गया है.
सीसीटीवी में कैद हुए तेंदुए :दरअसल जानकारी के मुताबिक गुरुग्राम के टिकली गांव में तेंदुओं ने आतंक मचा रखा है. बीती रात दो तेंदुए टिकली गांव की गौशाला में लगे सीसीटीवी में देखे गए. सीसीटीवी में लोगों ने देखा कि एक तेंदुआ दीवार फांद कर अंदर आ गया. तस्वीरें देखकर स्थानीय लोग दहशतजदा है. स्थानीय लोगों के मुताबिक तेंदुओं ने पिछले एक महीने में गौशाला की 10 गायों को अपना शिकार बना डाला है.
तेंदुओं को पकड़ने की कोशिशें जारी :गुरुग्राम के टिकली गांव में तेंदुओं को देखे जाने की ख़बर वाइल्ड लाइफ विभाग को भी दी गई जिसके बाद अधिकारियों ने गांव का दौरा भी किया है और तेंदुओं को पकड़ने की कोशिशें लगातार जारी है. वहीं स्थानीय ग्रामीण तेंदुओं को पकड़ने के लिए की जा रही वन विभाग की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं है. उन्होंने बताया कि वन विभाग ने तेंदुओं को पकड़ने के लिए उन्हें एक जाल भी मुहैया कराया है. आपको बता दें कि तेंदुए अकसर अरावली की पहाड़ों से शिकार के लिए टिकली गांव तक पहुंच जाते हैं और गायों को अपना शिकार बनाते हैं.