गौरेला पेंड्रा मरवाही : जिले के पेंड्रा थाना क्षेत्र में अज्ञात असामाजिक तत्वों के उत्पात का वाकया सामने आया है. दो अलग अलग जगहों पर अज्ञात बदमाशों ने आगजनी की है. पीड़ित पक्षों की शिकायत पर पेंड्रा पुलिस ने केस दर्ज किया है. फिलहाल, पेंड्रा पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पहली घटना :जिले के पेंड्रा थाना क्षेत्र के पोस्टऑफिस पतगवा से सामने आई है. जहां अज्ञात असामाजिक तत्वों ने पतगवा गांव में रहने वाले संतोष शुक्ला, जो गांव के पोस्टऑफिस में ही पोस्टमैन के पद पर पदस्थ हैं, उनके निवास के सामने खड़ी कार में आगजनी की गई. देर रात दो से तीन बजे के आसपास अज्ञात असामाजिक तत्वों ने कार को आग के हवाले कर दिया.
असामाजिक तत्वों कार और टेंट में लगाई आग (ETV Bharat)
जब उन्हें देर रात घर के बाहर कुछ हलचल और तेज रोशनी दिखी. जडिसके बाद घर के लोग बाहर निकाले, जहां घर के बाहर रका कार धू धूकर जल रहा था : संतोष शुक्ला, पीड़ित कार मालिक
अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज : घरवालों ने आसपास के लोगों की मदद से काफी कोशिशों के बाद आग पर काबू पाया. आग की लपटें से कार पूरी तरह जल गया था. घटना की जानकारी फौरन डायल 112 की टीम को देने पर पुलिस मौके पर पहुंची. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
दूसरी घटना : पेंड्रा मरवाही मुख्य मार्ग पर जायसवाल लकड़ी आरा मिल के सामने आगजनी की घटना सामने आई है. जहां पर निजी कार कंपनी ने कार के प्रचार के लिए टेंट लगाया था, जिसे देर रात असमाजिक तत्वों ने आग के हवाले कर दिया. राहत की बात यह रही कि आग सिर्फ टेंट तक ही सीमित रहा. अगर आग आरा मिल में लगता तो बड़ा हादसा हो सकता था. फिलहाल, पीड़ित की शिकायत पर पुलिस केस दर्ज कर तफ्तीश में जुट गई है.
पेंड्रा में दो जगहों पर आगजनी की जानकारी मिली है. पीड़ित पक्षों को बुलाकर मामले की जांच की जायेगी. साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जाएगा : गंगा राम बंजारे, प्रभारी, पेंड्रा थाना
बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस : पेंड्रा थाना में पीड़ितों से दोनों घटनाओं की शिकायत मिलने पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने दोनों घटनास्थलों के आसपास लगी सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. आरोपियों की धर पकड़ में पुलिस की टीम जुटी हुई है.