रांची:कुख्यात नक्सली कमांडर रविंद्र गंजू से जुड़े टेरर फंडिंग मामले में बुधवार को एनआईए के द्वारा की गई छापेमारी में 36 लाख नगद सहित कई डिजिटल एवीडेंस बरामद किए गए है. भाकपा माओवादियों के रीजनल कमांडर रवींद्र गंझू से जुड़े टेरर फंडिंग के केस में एनआईए ने रांची के मैक्लुस्कीगंज व लातेहार में छापेमारी की थी.
बुधवार की सुबह 5 से ही एनआईए ने टेरर फंडिंग मामले में एनआईए की टीम ने रांची के मैकलुस्कीगंज और लातेहार के निंद्रा में कुल तीन जगहों पर छापेमारी की गई, एनआईए सूत्रों के अनुसार छापेमारी के दौरान ईंट भट्ठा संचालक रोहित यादव के आवास से एनआईए को 36 लाख नगद मिले हैं. छापेमारी के दौरान एजेंसी ने कई महत्वपूर्ण कागजात, बैंक खातों से जुड़ी जानकारी और डिजिटल डिवाइस जब्त किए हैं.
टेरर फंडिंग की जांच कर रही है एनआईए
एनआईए की रेड बुधवार सुबह पांच बजे से दोपहर ढाई बजे तक चली. रांची के मैकलुस्कीगंज स्थित ईंट-भट्ठा संचालक रोहित यादव और ठेकेदार जीतेंद्र पांडेय के आवास और लातेहार के निंद्रा में रोहित यादव के भट्ठे पर करीब साढ़े आठ घंटे चली छापेमारी में रोहित यादव के आवास से 36 लाख रुपए नगद, मोबाइल और कुछ कागजात मिले, जिसे एनआईए की टीम साथ ले गई. जीतेंद्र पांडेय के आवास पर कुछ हजार रुपए और एक टीपीसी उग्रवादी का धमकी भरा पोस्टर मिला है. जीतेंद्र पांडेय का दो मोबाइल और पोस्टर एनआईए अधिकारी साथ ले गए, वहीं रुपए छोड़ दिए. एनआईए ने माओवादी कमांडर रवींद्र गंझू के खिलाफ केस संख्या आरएन/2/2022 के तहत मुकदमा दर्ज किया है. इसी सिलसिले में रांची और लातेहार सीमा पर चार घरों में छापेमारी की गई.