उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

किच्छा में भीषण अग्निकांड, फ्लोर मिल में लगी भयंकर आग, सारा सामान जलकर राख - fire in kichha flour mill

fire in kichha flour mill, fire incident in kichha, fire in Rudrapur Kichha किच्छा में फ्लोर मिल में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई. आग लगने से मिल में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

FIRE IN KICHHA FLOUR MILL
किच्छा फ्लोर मिल में लगी भंयकर आग (ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 14, 2024, 1:22 PM IST

Updated : Aug 14, 2024, 1:46 PM IST

किच्छा फ्लोर मिल में लगी भंयकर आग (ETV Bharat)

रुद्रपुर: आज सुबह किच्छा स्थित एक फ्लोर मिल प्लांट में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई. आनन फानन में फायर ब्रिगेड को आग लगने की सूचना दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची अग्निशमन टीम ने लगभग चार घंटे की मशकत के बाद रुद्रपुर, किच्छा और सितारगंज से फायर टेंडर मांगा कर आग पर काबू पाया. अग्निशमन टीम नुकसान और आग के कारणों की जांच में जुटी हुई है.

उधम सिंह नगर जनपद के किच्छा क्षेत्र स्थित सावरिया फ्लोर मिल में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई. सूचना पर पहुंची फायर की टीम ने कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग लगने से मिल में रखा गेहूं और आटा जल कर खाक हो गया है. अग्निशमन विभाग आग लगने और नुकसान का आकलन करने में जुटा हुआ है.

जानकारी के मुताबिक आज सुबह किच्छा बरेली रोड स्थित फ्लोर मिल में अचानक धुंआ उठने लगा. जब तक वहां पर मौजूद कर्मचारी कुछ समझ पाते आग धधकने लगी. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. कर्मचारियों ने आग को बुझाने का प्रयास किया गया लेकिन आग बेकाबू हो गई. जिसके बाद मालिक सचिन जिंदल निवासी किच्छा को घटना की सूचना दी गई. मौके पर पहुंचे फ्लोर मिल मालिक ने मामले की जानकारी अग्निशमन विभाग को दी. जिसके बाद आग पर चार फायर टेंडर के साथ मौके पर पहुंची अग्निशमन की टीम ने लगभग पांच घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. टीम अभी भी मौके पर मौजूद है.

पढ़ें-रुड़की में मकान में लगी भीषण आग, स्कूटी और फोटो स्टेट मशीन समेत अन्य सामान जलकर हुआ राख - Roorkee house Fire incident

Last Updated : Aug 14, 2024, 1:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details