झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दसवीं की छात्रा की परिवार वाले जबरदस्ती यूपी में करवा रहे थे शादी! गर्भवती है नाबालिग, प्रशासन ने किया रेस्क्यू - Forced marriage of minor - FORCED MARRIAGE OF MINOR

Marriage of minor stopped. पलामू की रहने वाली एक नाबालिग लड़की की जबरन शादी करवाई जा रही थी. प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर उसकी शादी रुकवाई. अब मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

FORCED MARRIAGE OF MINOR
कॉन्सेप्ट इमेज (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 25, 2024, 12:55 PM IST

पलामूः जिले के तरहसी के इलाके के एक दशवीं की छात्रा की परिवार वाले जबरदस्ती उत्तर प्रदेश के इलाके में शादी करवा रहे थे. नाबालिग गर्भवती है. नाबालिग की जबरदस्ती शादी की सूचना चाइल्डलाइन को टोल फ्री नंबर पर मिली थी, जिसके बाद पलामू जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए नाबालिग का रेस्क्यू किया था. रेस्क्यू के बाद नाबालिग ने प्रशासनिक टीम को बताया है कि वह गर्भवती है और उसका प्रेमी बगल के गांव का है.

प्रशासनिक टीम को आशंका है कि नाबालिग की यूपी के इलाके में पैसे के लिए शादी कराई जा रही थी. रेस्क्यू करने के बाद नाबालिग को बालिका गृह में रखा गया है. जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी प्रकाश कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि नाबालिग की जबरदस्ती शादी की जा रही है. इसी सूचना के आलोक में चाइल्डलाइन और पुलिस के सहयोग से नाबालिग को उसके घर से रेस्क्यू किया गया है. नाबालिग ने बताया है कि वह गर्भवती है जिसके बाद उसका मेडिकल जांच करवाया जा रहा है. मेडिकल जांच में पुष्टि होने के बाद मामले में अलग से एफआईआर दर्जा कराई जाएगी. गर्भवती होने की पुष्टि के बाद मामले में कानूनी पहलुओं को भी देखा जाएगा. आरोपी के खिलाफ पॉक्सो समेत गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की जाएगी.

बता दें कि नाबालिग दसवीं की परीक्षा देने वाली है. पूरे मामले में परिजनों को भी नोटिस जारी किया गया है और उनसे भी पूछताछ की जाएगी. पलामू के इलाके में बड़ी संख्या में बाल विवाह होता है. नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे के आंकड़ों के अनुसार पलामू के इलाके में 35 प्रतिशत से भी अधिक शादियां बाल विवाह के दायरे में है.

ये भी पढ़ेंः

ABOUT THE AUTHOR

...view details