संभल : संभल में दिन प्रतिदिन नए नए खुलासे हो रहे हैं. प्रशासन ने जब से 46 साल बाद कार्तिकेय महादेव मंदिर कपाट को खुलवाया तब से यहां मंदिर, कुएं और कूप मिलने का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में 100 साल पुराना बताया जा रहा एक कुआं मिला है. हालांकि कुंए की खुदाई को लेकर तनाव की स्थिति बनी थी लेकिन सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थिति संभाल ली और कुएं की खुदाई शुरू कराई. अब हिंदू पक्ष यहां फिर से पूजा शुरू करने की मांग कर रहा है. वहीं दूसरा पक्ष अपने हक में बैनामा होने की दावा कर रहा है.
सदर कोतवाली इलाके के मोहल्ला लाडम सराय में मस्जिद के पास खाली पड़ी भूमि पर एक कुआं दबा हुआ था. हालांकि संभल प्रशासन विलुप्त हो चुके सभी कुएं और कूपों का जीर्णोद्धार करा रही है. बीते मंगलवार को नगर पालिका प्रशासन पाट दिए गए कुएं की खुदाई करने पहुंचा तो दूसरे समुदाय के लोगों ने विरोध शुरू कर दिया.