उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संभल शिव मंदिर : 100 साल पुराने कुएं की खुदाई के दौरान फिर तनाव, पुलिस तैनात - SAMBHAL SHIV MANDIR

पुलिस ने स्थिति संभाली और कुएं की खुदाई शुरू कराई. हिंदू पक्ष ने उठाई मांग.

संभल में कुआं खुदाई.
संभल में कुआं खुदाई. (Photo Credit : ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 22 hours ago

संभल : संभल में दिन प्रतिदिन नए नए खुलासे हो रहे हैं. प्रशासन ने जब से 46 साल बाद कार्तिकेय महादेव मंदिर कपाट को खुलवाया तब से यहां मंदिर, कुएं और कूप मिलने का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में 100 साल पुराना बताया जा रहा एक कुआं मिला है. हालांकि कुंए की खुदाई को लेकर तनाव की स्थिति बनी थी लेकिन सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थिति संभाल ली और कुएं की खुदाई शुरू कराई. अब हिंदू पक्ष यहां फिर से पूजा शुरू करने की मांग कर रहा है. वहीं दूसरा पक्ष अपने हक में बैनामा होने की दावा कर रहा है.

सदर कोतवाली इलाके के मोहल्ला लाडम सराय में मस्जिद के पास खाली पड़ी भूमि पर एक कुआं दबा हुआ था. हालांकि संभल प्रशासन विलुप्त हो चुके सभी कुएं और कूपों का जीर्णोद्धार करा रही है. बीते मंगलवार को नगर पालिका प्रशासन पाट दिए गए कुएं की खुदाई करने पहुंचा तो दूसरे समुदाय के लोगों ने विरोध शुरू कर दिया.

संभल में 100 साल पुराना कुआं मिलने का दावा. (Video Credit : ETV Bharat)
इस पर तनाव हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया. हालांकि कुछ स्थानीय लोगों ने पुराना नक्शा दिखाया जिसमें वे कुएं का विवरण भी दिखा रहे हैं. उनका कहना है कि हिंदू समुदाय के लोग शुभ अवसरों पर यहां पूजा करते थे अब जब कुआं मिल गया है तो प्रशासन को उन्हें फिर से पूजा करने की अनुमति देनी चाहिए. बहरहाल अब कुएं की खुदाई लगातार जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details