कोरबा में तेंदूपत्ता संग्रहण का काम तेजी से जारी, बरसात के कारण टारगेट पूरा करना बड़ी चुनौती - Tendu patta collection in Korba - TENDU PATTA COLLECTION IN KORBA
कोरबा में तेंदूपत्ता संग्रहण का काम इन दिनों जारी है. ग्रामीण क्षेत्रों के लोग तेंदूपत्ता चुनने जंगल की ओर जाते हैं. हालांकि बारिश के कारण इस बार कोरबा में तेंदूपत्ता संग्रहण का निर्धारित लक्ष्य पूरा करना बड़ी चुनौती है.
कोरबा में तेंदूपत्ता संग्रहण का काम जारी (ETV BHARAT)
कोरबा: वन मंडल कोरबा में तेंदूपत्ता संग्रहण का काम जारी है. तेंदूपत्ता के लिए ऐसा माना जाता है कि जितनी भीषण गर्मी होगी, धूप जितनी तेज होगी, उतना ही अच्छा संग्रहण होगा. पत्ते की क्वालिटी भी उतनी ही अच्छी होगी. लेकिन इस साल आंधी तूफान और बेमौसम बरसात ने तेंदूपत्ता संग्रहण पर विपरीत असर डाला है. तेंदूपत्ता के हरा सोना भी कहा जाता है. वनांचल क्षेत्र के लोग इसका संग्रहण कर अच्छी कीमत में बेचते हैं.
खराब मौसम के कारण टारगेट पूरा करना चुनौती:इस काम से कोरबा वन मंडल में ही 38000 ग्रामीणों को भीषण गर्मी में रोजगार के अवसर मिलते हैं. मौसम खराब होने से संग्रहण कम हुआ है. टारगेट पूरा करना भी टेढ़ी खीर बन गया है. अब यदि मौसम ने साथ दिया तो ही निश्चित समय तक विभाग निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने में सफल हो सकेगा.
400 से बढ़ाकर राशि की 550 : गर्मी का मौसम आते ही हरे सोने की पैदावार शुरू हो जाती है. इस हरे सोने से आदिवासियों की अच्छी खासी आमदनी भी होती है. राज्य सरकार को भी करोड़ों रुपए का मुनाफा होता है. छत्तीसगढ़ में मिलने वाला तेंदूपत्ता बेहद उत्कृष्ट क्वालिटी का माना जाता है. तेंदूपत्ता के संग्रहण को लेकर संग्राहकों में उत्साह भी है. पहले जहां तेंदूपत्ता की खरीदी प्रति सैकड़ा 400 रुपए की दर से की जाती थी. अब यह राशि बढ़ाकर 550 रूपए कर दी गई है. इन दिनों वन मंडल कोरबा में तेंदूपत्ता संग्रहण का काम चल रहा है.
तेंदूपत्ता संग्रहण का कार्य लगातार जारी है. मौसम खराब रहने की वजह से कुछ नुकसान हुआ है. संग्रहण के कार्य में कुछ कमी आई है. इस बार हमारा 53 हजार 800 मानक बोरे का लक्ष्य है. सीजन समाप्त होते-होते हम नक्षत्र पर लक्ष्य प्राप्त कर लेंगे. काम तेजी से जारी है. -अरविंद पीएम, डीएफओ, कोरबा
मई के अंत तक चलता है संग्रहण का काम: कोरबा के दो वन मंडल में शुरुआत से तेंदूपत्ता संग्रहण का काम शुरू किया गया है. ये काम एक माह तक चलता है. कोरबा वनमंडल में 38 समितियों में संग्रहण का काम चल रहा है. यह समितियां वन परिक्षेत्र के अंतर्गत काम कर रही हैं. वन मंडल को साल 2024 के लिए 53 हजार 800 मानक बोरा तेंदूपत्ता संग्रहण का लक्ष्य मिला है, जिसमें से अब तक की स्थिति में 20 हजार मानक बोरा तेंदूपत्ता का संग्रहण कर लिया गया है.