लखनऊ :उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद लखनऊ की वृंदावन कॉलोनी में 30 एकड़ में फैले डिफेंस एक्सपो ग्राउंड में देश के सबसे बड़े में से एक कन्वेंशन सेंटर का निर्माण करेगा. इस कन्वेंशन सेंटर के हॉल की क्षमता 10 हजार दर्शकों की होगी. यहां हेलीपैड और होटल बनाने की भी योजना है. साथ ही बड़ा एग्जिबिशन सेंटर बनाया जाएगा. ट्रेड फेस्ट लगाने की भी व्यवस्था की जाएगी. इस बाबत आवास विकास परिषद के अधिकारियों के कंसल्टेंट ने कई डिजाइन प्रस्तुत किए हैं. निकट भविष्य में शासन स्तर पर अनुमोदन के बाद इस कन्वेंशन सेंटर के निर्माण को लेकर टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.
आवास विकास परिषद के आयुक्त डॉ. बलकार सिंह ने बुधवार को मीडिया से बातचीत में बताया कि यह कन्वेंशन सेंटर बहुत खास होगा. यह स्थान रायबरेली और सुल्तानपुर रोड के नजदीक है. शहीद पथ से इसका रास्ता मिलेगा. भविष्य में पीजीआई मेट्रो के लिए प्रस्तावित रूट इसके सामने से होकर गुजरेगा. जिससे यहां आवागमन आसान हो जाएगा. लखनऊ एयरपोर्ट भी यहां से बहुत नजदीक है. जिससे बाहर से आने वाले मेहमानों को बहुत आराम होगा.