पटना:बिहार प्रशासनिक सेवा के 10 पदाधिकारी को समाहरणालय पटना में प्रतिनियुक्त किया है. सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है. जारी की गई अधिसूचना में कहा गया है कि संघ लोक सेवा आयोग नई दिल्ली द्वारा 1 सितंबर को पटना केंद्र पर आयोजित होने वाली कंबाइंड डिफेंस सर्विस एक्जाम -11 और नेशनल डिफेंस एकेडमी और नेवल एकेडमी एग्जाम -11, 24 के सफल संचालन के लिए बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को प्रतिनियुक्त की गई है.
कई विभागों के पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति: बिहार प्रशासनिक सेवा के जिन अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है, उसमें नलिन प्रताप राणा विशेष कार्य अधिकारी ग्रामीण विकास विभाग, गोपाल प्रसाद विशेष कार्य पदाधिकारी पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, मेनका सिंह विशेष कार्य अधिकारी खान एवं भूतत्व विभाग, नेहा कुमारी विशेष कार्य पदाधिकारी पर्यटन विभाग, मुकेश कुमार अग्रवाल उपनिदेशक कृषि निदेशालय कृषि विभाग में शामिल है.
जानें किसे मिला साइंस एवं टेक्नोलॉजी विभाग: शशि भूषण प्रसाद परियोजना अधिकारी सह अपर निदेशक नगर पालिका स्वच्छता एवं विकास निदेशालय नगर विकास एवं आवास विभाग, गोपाल शरण विशेष कार्य पदाधिकारी पंचायती राज विभाग आनंद प्रकाश विशेष कार्य पदाधिकारी स्वास्थ्य विभाग, आरूप विशेष कार्य पदाधिकारी शिक्षा विभाग, सोनी कुमारी विशेष कार्य पदाधिकारी साइंस एवं टेक्नोलॉजी विभाग संभालेंगी.