रायपुर बाल सुधार गृह से 10 बच्चे फरार, चद्दर तानकर सोती रही पुलिस - Mana Bal Sudhar Griha - MANA BAL SUDHAR GRIHA
रायपुर के माना बाल सुधार गृह से दस नाबालिक बच्चे पुलिस की आंखों में धूल झोंककर फरार हो गए. भागने वाले बच्चे हत्या और दुष्कर्म जैसे गंभीर जुर्म के आरोप में सजा काट रहे थे. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि बच्चों ने कमरे की खिड़की उखाड़ी और दीवार फांदकर चंपत हो गए. पुलिस को अबतक बच्चों का कोई सुराग नहीं मिला है.
रायपुर के माना बाल सुधार गृह से 10 बच्चे हुए फरार (ETV Bharat)
रायपुर: शहर के सुरक्षित इलाकों में माना क्षेत्र को गिना जाता है. शनिवार को माना बाल सुधार गृह से दुष्कर्म हत्या जैसे कई मामलों में बंद 10 नाबालिक बच्चे फरार हो गए. घटना सुबह 4 से 5 बजे की बीच की है. पुलिस के मुताबिक नाबालिक बच्चों ने पहले खिड़की की रॉड को तोड़ा और फिर दीवार फांदकर फरार हो गए. फरार हुए बच्चों की तलाश की जा रही है.
बाल सुधार गृह से भागे दस बच्चे: सुधार गृह में बंद नाबालिक बच्चे कई गंभीर अपराधों में बंद थे. कई बच्चों पर दुष्कर्म हत्या सहित संगीन मामले दर्ज थे. बाल सुधार गृह के द्वारा इसकी सूचना माना पुलिस को भी दी गई है. माना पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. लेकिन फरार नाबालिक बच्चों के बारे में अब तक पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा है. पुलिस की कई टीमें अलग अलग इलाकों मे दबिश दे रही हैं. पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी को भी खंगालने की तैयारी कर रही है.
"नाबालिक बच्चे जिस कमरे में बंद थे पहले उस कमरे की खिड़की की राड को तोड़कर उखाड़ दिया. इसके बाद में एक-एक कर सुधार गृह से भागने में सफल हो गए. वहां के कर्मचारियों को ड्यूटी के दौरान जब शक हुआ तो कमरों की जांच की गई. कमरे से नाबालिक बच्चे गायब थे. उन्होंने बताया कि बाल सुधार गिरी से एक आवेदन मिला है जिसमें नाबालिक बच्चों के फरार होने की जानकारी मिली है जानकारी के बाद पुलिस बच्चों की तलाश में जुट गई है." - भावेश गौतम, माना थाना प्रभारी
पूर्व में यहां से भाग चुके हैं बच्चे: बाल सुधार गृह से बच्चों के भागने का ये कोई पहला मौका नहीं है. इसके पहले भी माना के ही बाल सुधार गृह से सात बच्चे फरार हो गए थे. उस वक्त भी बच्चे सुबह के वक्त बाल सुधार गृह से भागे थे. लगातार घट रही घटनाओं के बाद भी पुलिस और बाल सुधार गृह के अधिकारी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने पर ध्यान नहीं दे रहे हैं. ये जरुर है जो बच्चे उस वक्त भागे थे उनको पुलिस ने राजिम से गिरफ्तार करने में सफलता पाई थी.