भीलवाड़ा.जहाजपुर में अवैध खनन एवं परिवहन पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस के उच्च अधिकारियों के निर्देशन में 5 फरवरी को बनास नदी पर लगाई अस्थाई पुलिस चौकी को बजरी माफिया ने जलाकर राख कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में 4 नामजद सहित 30 जनों के खिलाफ 143, 436 का मामला दर्ज किया गया है.
थानाधिकारी शंकर सिंह ने बताया कि बुधवार देर रात एमबीसी के जवान गश्त के लिए नदी में गए थे. इसी दौरान कुछ लोगों ने बनास नदी में लगी अस्थाई चौकी को आग के हवाले कर दिया. इससे चौकी में रखा जवानों का सामान जलकर राख हो गया. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने 4 नामजद सहित 25 से 30 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. अपराध करने वालों वालों को पुलिस ढूंढ रही है. इस आग से दो टेंट, चारपाई, बिस्तर एवं जवानों का कुछ सामान जलकर राख हो गया.