कुल्लू: जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली के धुंधी में बीती शाम को एक टेंपो ट्रैवलर सड़क पर पलट गई. इस सड़क दुर्घटना में एक सैलानी की मौत हो गई, जबकि 19 सैलानी घायल हुए हैं. सभी घायलों का इलाज मनाली अस्पताल में किया जा रहा है. वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही मनाली पुलिस की टीम में मौके पर पहुंची. पुलिस ने मृतक पर्यटक के शव को अपने कब्जे में लिया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. मृतक पर्यटक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया को पूरा किया जा रहा है.
लाहौल घाटी से वापस लौटते समय हुआ हादसा
मनाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सैलानियों से भरी टेंपो ट्रैवलर गाड़ी (नंबर HR 55 HP 6911) मनाली से लाहौल घाटी घूमने के लिए गई थी. इसी दौरान शाम के समय जब वह वापस आ रही थी, तो धुंधी के पास ड्राइवर ने गाड़ी पर से अपना नियंत्रण खो दिया और टेंपो ट्रैवलर सड़क पर पलट गया. इस सड़क हादसे में मुंबई के रहने वाले 30 साल के अभिजीत पाटिल की मौत हो गई है. जबकि 19 अन्य सैलानी घायल हुए हैं. जिनका मनाली अस्पताल में इलाज करवाया जा रहा है. डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि फिलहाल हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है.