ETV Bharat / state

डिवाइडर से टकराई बाइक, उत्तराखंड के युवक की मौत, एक गंभीर घायल - BILASPUR BIKE ACCIDENT

बिलासपुर में फोरलेन पर डिवाइडर से बाइक टकराने पर एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक युवक घायल हो गया है.

BILASPUR BIKE ACCIDENT
बाइक सड़क हादसा (File Photo)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 18, 2025, 7:19 AM IST

बिलासपुर: जिला बिलासपुर में एक बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा कर हादसे का शिकार हो गई. ये हादसा बिलासपुर में फोरलेन पर कल्लर के पास हुआ. जिसमें एक युवक की मौत हो गई है. जबकि बाइक सवार एक अन्य युवक को गंभीर चोटें आई हैं. जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

रिवालसर से लौटते वक्त हुआ हादसा

मृतक युवक के दोस्त कार्तिक शर्मा ने पुलिस को बताया कि वो अपने दोस्त अभिनव, अमन ठाकुर, हरमिलन और दिव्यांश के साथ बाइक पर रिवालसर मंडी घूमने गए थे. जब वो वापिस रिवालसर से चंडीगढ़ आ रहे थे तो अमन अपनी बाइक (नंबर PB 65 BC-3202) को चला रहा था और उसके पीछे दिव्यांश बैठा हुआ था. इस दौरान तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित हो गई और सीधा फोरलेन के बीच में बने डिवाइडर से टकरा गई. जिसके बाद दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों घायलों को तुरंत एम्स बिलासपुर ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने दिव्यांश को जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. जबकि अमन गंभीर रूप से घायल है और उसका इलाज जारी है.

उत्तराखंड का रहने वाला था दिव्यांश

एसएचओ मदन धीमान ने बताया, "फोरलेन पर डिवाइडर से बाइक टकराने से एक युवक की मौत हुई है. जबकि एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हुआ है. मृतक की पहचान दिव्यांश (उम्र 21 साल) निवासी हरिद्वार, उत्तराखंड के रूप में हुई है. जबकि बाइक चालक घायल युवक की पहचान अमन ठाकुर (उम्र 20 साल) निवासी रामपुर, शिमला के तौर पर हुई है. अमन को हादसे में हाथ व शरीर के अन्य भागों में गंभीर चोटें आई हैं. पुलिस ने मामले में बीएनएस की धारा 281 और 125 के तहत केस दर्ज कर लिया है."

ये भी पढ़ें: मामूली विवाद के बीच पति-पत्नी ने लात घूसों से पीटा व्यक्ति, कई दिनों के उपचार के बाद तोड़ा दम

बिलासपुर: जिला बिलासपुर में एक बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा कर हादसे का शिकार हो गई. ये हादसा बिलासपुर में फोरलेन पर कल्लर के पास हुआ. जिसमें एक युवक की मौत हो गई है. जबकि बाइक सवार एक अन्य युवक को गंभीर चोटें आई हैं. जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

रिवालसर से लौटते वक्त हुआ हादसा

मृतक युवक के दोस्त कार्तिक शर्मा ने पुलिस को बताया कि वो अपने दोस्त अभिनव, अमन ठाकुर, हरमिलन और दिव्यांश के साथ बाइक पर रिवालसर मंडी घूमने गए थे. जब वो वापिस रिवालसर से चंडीगढ़ आ रहे थे तो अमन अपनी बाइक (नंबर PB 65 BC-3202) को चला रहा था और उसके पीछे दिव्यांश बैठा हुआ था. इस दौरान तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित हो गई और सीधा फोरलेन के बीच में बने डिवाइडर से टकरा गई. जिसके बाद दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों घायलों को तुरंत एम्स बिलासपुर ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने दिव्यांश को जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. जबकि अमन गंभीर रूप से घायल है और उसका इलाज जारी है.

उत्तराखंड का रहने वाला था दिव्यांश

एसएचओ मदन धीमान ने बताया, "फोरलेन पर डिवाइडर से बाइक टकराने से एक युवक की मौत हुई है. जबकि एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हुआ है. मृतक की पहचान दिव्यांश (उम्र 21 साल) निवासी हरिद्वार, उत्तराखंड के रूप में हुई है. जबकि बाइक चालक घायल युवक की पहचान अमन ठाकुर (उम्र 20 साल) निवासी रामपुर, शिमला के तौर पर हुई है. अमन को हादसे में हाथ व शरीर के अन्य भागों में गंभीर चोटें आई हैं. पुलिस ने मामले में बीएनएस की धारा 281 और 125 के तहत केस दर्ज कर लिया है."

ये भी पढ़ें: मामूली विवाद के बीच पति-पत्नी ने लात घूसों से पीटा व्यक्ति, कई दिनों के उपचार के बाद तोड़ा दम
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.