धौलपुर. सदर थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 11 बी पर निभी के ताल के नजदीक सोमवार को कैला देवी दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरा टेंपो गड्ढे में पलट गया. दुर्घटना में पति-पत्नी समेत दो बच्चे गंभीर रूप से जख्मी हो गए. उन्हें सदर थाना पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया. घायलों में एक बच्चा एवं पत्नी की हालत नाजुक बताई जा रही है. हादसा टैंपो चालक को नींद की झपकी आने के कारण होना बताया जा रहा है.
थाना प्रभारी रामनरेश मीणा ने बताया कि उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के पिनहाट कस्बा निवासी लवकुश अपनी पत्नी राधा एवं 8 वर्षीय बच्ची संध्या एवं दो वर्ष के बच्चे प्रिंस को साथ लेकर बच्चे का मुंडन कराने कैला देवी गया था. धार्मिक अनुष्ठान कराने के बाद परिवार टेंपो में सवार होकर कैला देवी से घर लौट रहा था. एनएच 11 बी पर निभी के ताल के नजदीक टेंपो चालक को नींद की झपकी आ गई और वह बेकाबू होकर गहरे गड्ढे में पलट गया.