मेरठ :एक मंदिर के सेवादार ने ऑनलाइन वेज रोल ऑर्डर किए, लेकिन डिलीवरी एग रोल की हुई. इस मामले ने तूल पकड़ लिया और हिंदू संगठन के लोग भी जुट गए. जिसके बाद पुलिस ने कर्मचारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. एक शख्स को हिरासत में लिया गया है.
पूरा मामला बुधवार की देर रात का है. लगभग 10 बजे दिल्ली रोड के रहने वाले नीतीश बुद्धि राजा जो औगड़नाथ मंदिर में सेवादार का कार्य करते हैं, ने अपनी ससुराल से एक ऑनलाइन फूड साइट द्वारा खाने का ऑनलाइन ऑर्डर बुक कराया. मेरठ के रेस्टोरेंट 'बाप ऑफ रोल्स' से यह ऑर्डर बुक कराया गया था. आरोप है कि उन्हें वेज की जगह एग रोल डिलीवर कर दिया गया. नीतीश बुद्धि राजा औऱ उनके परिवार का आरोप है कि उन्होंने जीवन में कभी अंडा या नॉनवेज कुछ नहीं खाया. इससे उनके और उनके परिवार को मानसिक ठेस पहुंची है. शिकायतकर्ता ने इस मामले में थाना सदर में रिपोर्ट दर्ज कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.