नई दिल्ली: उत्तर भारत में प्रचंड गर्मी का कहर जारी है. भीषण गर्मी की वजह से लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. दिल्ली में भी दिन प्रतिदिन तापमान में वृद्धि हो रही है. मंगलवार को दिल्ली के मंगेशपुर और नरेला का अधिकतम तापमान 49.9 डिग्री रहा. यह सामान्य से 9 डिग्री अधिक है. वहीं नजफगढ़ का तापमान 49.8 डिग्री रहा. जबकि सफदरजंग में तापमान 45.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इससे पहले 15 मई 2022 को कॉमनवेल्थ स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का तापमान 49.2 डिग्री तक गया था.
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में बुधवार सुबह 7:15 बजे तक तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड दर्ज किया गया है. जबकि फरीदाबाद में 34 डिग्री, गुरुग्राम में 33 डिग्री, गाजियाबाद में 36 डिग्री, ग्रेटर नोएडा में 34 डिग्री और नोएडा में 34 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को भी गर्मी और लू का रेड अलर्ट जारी है. इस दौरान आसमान साफ रहेगा. अधिकांश जगहों पर लू और कुछ जगहों पर गंभीर लू की स्थिति रहेगी. इस दौरान अधिकतम तापमान 46 और न्यूनतम 28 डिग्री तक रह सकता है.
मंगलवार को दिल्ली में तापमान
दिल्ली के कई इलाकों में मंगलवार का दिन रिकॉर्ड तोड़ गर्मी का दिन रहा. यहां के तीन इलाकों का तापमान 50 के पास पहुंच गया. नरेला में 49.9 डिग्री, मंगेशपुर में 49.9 डिग्री, नरेला में 49.8 डिग्री, आया नगर में 47.7 डिग्री और रिज में 47.7 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, इससे पहले 16 मई 2022 को 47.2 डिग्री तापमान दर्ज किया गया था. जबकि आया नगर में 28 मई को 47.4 डिग्री तापमान दर्ज किया गया था.
ये भी पढ़ें:Heat Wave की चपेट में NCR: गर्मी और लू को लेकर एडवाइजरी जारी, 11 पॉइंट में जानें लक्षण और बचाव
केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार दिल्ली में बुधवार सुबह 7:15 बजे तक औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 222 अंक दर्ज किया गया. जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 262, गुरुग्राम 149, गाजियाबाद में 203, ग्रेटर नोएडा में 286, नोएडा में 231 अंक दर्ज किया गया है. दिल्ली के चांदनी चौक में 338 और आनंद विहार में 324 सबसे अधिक AQI है. दिल्ली के 23 इलाकों में AQI लेवल 200 से ऊपर और 300 के बीच में बना हुआ है.
इसमें अलीपुर में 262, शादीपुर में 299, एनएसआईटी द्वारका में 292, डीटीयू में 227, आईटीओ में 258, सिरी फोर्ट में 262, मथुरा रोड में 230, नेहरू नगर में 213, द्वारका सेक्टर 8 में 218, पटपड़गंज में 256, अशोक विहार में 226, सोनिया विहार में 256, जहांगीरपुरी में 240, रोहिणी में 272, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 220, नरेला में 288, वजीरपुर में 238, बवाना में 286, पूषा में 217, मुंडका में 269, बुराड़ी क्रॉसिंग में 214 अंक दर्ज किया गया है.
दिल्ली के 14 इलाकों में AQI लेवल 100 से उपर और 200 के बीच में बना हुआ है. मंदिर मार्ग में 145, आरके पुरम 194, पंजाबी बाग में 194, आया नगर में 137, लोधी रोड में 173, नॉर्थ कैंपस डीयू में 199, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम 162, एयरपोर्ट में 137, डॉक्टर करणी सिंह शूटिंग रेंज में 178, नजफगढ़ में 144, श्री अरविंदो मार्ग में 161, लोधी रोड में 119 और न्यू मोती बाग में 156 अंक बना हुआ है.
ये भी पढ़ें:दिल्ली में चल रही हीट बेव के बीच कैसे रखें अपने खान पान का ख्याल, एक्सपर्ट ने दिए सुझाव