नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार को सुबह हल्का कोहरा देखने को मिला. हालांकि मौसम विभाग की तरफ से कहा गया है कि शुक्रवार से लेकर रविवार तक धूप निकलेगा. आज सुबह 7:30 बजे तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया और अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 9 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. हवा में नमी का स्तर 100 प्रतिशत तक रहेगा और हवा की गति 8 किलोमीटर प्रति घंटा रहने का अनुमान है. वहीं फरीदाबाद में तापमान 11 डिग्री सेल्सियस, गाजियाबाद में 9 डिग्री सेल्सियस, गुरुग्राम में 9 डिग्री सेल्सियस, ग्रेटर नोएडा में 9 डिग्री सेल्सियस और नोएडा में 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 19-21 फरवरी के बीच पश्चिमी विक्षोभ के कारण बारिश के आसार हैं, जिससे तापमान में दो डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट हो सकती है.
उधर केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने अनुसार, शुक्रवार सुबह 7:30 बजे दिल्ली का औसत एक्यूआई (एयर क्वालिटी इंडेक्स) 273 दर्ज किया गया, जो कि 'खराब' श्रेणी में आता है. वहीं फरीदाबाद में 230, गुरुग्राम में 238, गाजियाबाद 206, ग्रेटर नोएडा में 235 ओर नोएडा में एक्यूआई 247 दर्ज किया गया है. दिल्ली के इलाकों की बात करें तो मुंडका में 318, बवाना में 311, वजीरपुर में 308, रोहिणी में 311, जहांगीरपुरी में 326, सोनिया विहार में 303, नेहरू नगर में 313, द्वारका सेक्टर 8 में 304, पंजाबी बाग में 312 और आरके पुरम में एक्यूआई 307 दर्ज किया गया.