दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली एनसीआर में धूप निकलने से अधिकतम तापमान में हुई वृद्धि, इस दिन है बारिश की संभावना

Weather in Delhi NCR: दिल्ली में इन दिनों अच्छी धूप निकल रही है, जिससे अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी देखी जा रही है. वहीं एनसीआर में भी ऐसी ही स्थिति है. हालांकि मौसम विभाग ने बारिश होने की भी संभावना जताई है. पढ़ें पूरी खबर..

Temperature increased in Delhi NCR
Temperature increased in Delhi NCR

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 16, 2024, 9:19 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार को सुबह हल्का कोहरा देखने को मिला. हालांकि मौसम विभाग की तरफ से कहा गया है कि शुक्रवार से लेकर रविवार तक धूप निकलेगा. आज सुबह 7:30 बजे तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया और अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 9 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. हवा में नमी का स्तर 100 प्रतिशत तक रहेगा और हवा की गति 8 किलोमीटर प्रति घंटा रहने का अनुमान है. वहीं फरीदाबाद में तापमान 11 डिग्री सेल्सियस, गाजियाबाद में 9 डिग्री सेल्सियस, गुरुग्राम में 9 डिग्री सेल्सियस, ग्रेटर नोएडा में 9 डिग्री सेल्सियस और नोएडा में 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 19-21 फरवरी के बीच पश्चिमी विक्षोभ के कारण बारिश के आसार हैं, जिससे तापमान में दो डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट हो सकती है.

उधर केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने अनुसार, शुक्रवार सुबह 7:30 बजे दिल्ली का औसत एक्यूआई (एयर क्वालिटी इंडेक्स) 273 दर्ज किया गया, जो कि 'खराब' श्रेणी में आता है. वहीं फरीदाबाद में 230, गुरुग्राम में 238, गाजियाबाद 206, ग्रेटर नोएडा में 235 ओर नोएडा में एक्यूआई 247 दर्ज किया गया है. दिल्ली के इलाकों की बात करें तो मुंडका में 318, बवाना में 311, वजीरपुर में 308, रोहिणी में 311, जहांगीरपुरी में 326, सोनिया विहार में 303, नेहरू नगर में 313, द्वारका सेक्टर 8 में 304, पंजाबी बाग में 312 और आरके पुरम में एक्यूआई 307 दर्ज किया गया.

यह भी पढ़ें-किसानों के भारत बंद आह्वान को लेकर पुलिस अलर्ट, नोएडा में धारा 144 लागू

इसके अलावा न्यू मोती बाग में 282, बुराड़ी क्रॉसिंग में 246, आनंद विहार में 278, पूसा में 288, श्री अरविंदो मार्ग में 259, नरेला में 292, ओखला फेज टू में 273, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 266, विवेक विहार में 291, अशोक विहार में 275, डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में 283, पटपड़गंज में 240, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 260, आईजीआई एयरपोर्ट में 269, मथुरा मार्ग में 238, नॉर्थ कैंपस डीयू में 288, लोधी रोड में 275, आईटीओ में 256, डीटीयू में 249, एनएसआईटी द्वारका में 246, शादीपुर में 269, अलीपुर में 242, इहबास दिलशाद गार्डन में 297 और लोधी रोड में एक्यूआई 133 दर्ज किया गया है.

यह भी पढ़ें-दिल्ली के अलीपुर अग्निकांड में मृतकों का आंकड़ा बढ़ा, अब तक 11 लोगों की मौत, चार घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details