नई दिल्लीः राजधानी में तेज धूप से लोग दिनभर उमस भरी गर्मी से बेहाल दिखे. सोमवार दोपहर को भी तेज धूप ने लोगों को पसीने से तरबतर कर दिया था. अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान दो डिग्री अधिक रहा है.
मौसम विभाग के मुताबिक अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 38.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, न्यूनतम तापमान भी सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस के साथ 29.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. नमी का स्तर 85 से 59 फीसदी रहा.
मौसम विभाग के मुताबिक, लोदी रोड इलाका सर्वाधिक गर्म रहा, यहां अधिकतम 37 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. राजधानी दिल्ली में अगले तीन दिन हल्की से मध्यम बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.
दिल्ली में फिलहाल बारिश नहीं, उमस वाली गर्मी (ETV Bharat) जानिए, कैसा रहने वाला है मौसम
मंगलवार को बादल छाए रहेंगे. हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. अधिकतम तापमान 38 डिग्री और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री तक रह सकता है. 31 जुलाई को भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. कुछ जगहों पर तेज बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने 30 जुलाई से एक अगस्त तक येलो अलर्ट जारी किया गया है. 2 से 4 अगस्त तक बादल छाए रहेंगे. हल्की बारिश हो सकती है.
जानिए, दिल्ली का एक्यूआई लेवल
केंद्रीय नियंत्रण एवं प्रदूषण बोर्ड के अनुसार, राजधानी दिल्ली में मंगलवार 7:30 बजे तक दिल्ली का औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 92 अंक बना हुआ है. फरीदाबाद में 104 गुरुग्राम 88, गाजियाबाद 160, ग्रेटर नोएडा में 134 और नोएडा में 65 अंक बना हुआ है. दिल्ली के 11 इलाकों में लेवल AQI लेवल 100 से ऊपर और 200 के बीच में बना हुआ है. अलीपुर में 103, आईटीओ में 133, सिरी फोर्ट में 103, आया नगर में 102, द्वारका सेक्टर 8 में 111, सोनिया विहार में 107, जहांगीरपुरी में 122, रोहिणी में 132, नरेला में 174, वजीरपुर में 134, मुंडका में 120 अंक बना हुआ है, जबकि दिल्ली के अन्य इलाकों मे AQI लेवल 100 से नीचे बना हुआ है. शादीपुर में 76, एनएसआईटी द्वारका में 91, मंदिर मार्ग में 59, लोधी रोड में 55, आईजीआई एयरपोर्ट 86, नॉर्थ कैंपस डीयू में 71, अशोक विहार में 71 l, पटपड़गंज में 88, ओखला फेस 2 में 80, श्री अरविंदो मार्ग में 85, आनंद विहार में 82, चांदनी चौक में 80, बुराड़ी क्रॉसिंग में 82 और डीटीयू में 94 बना हुआ है.
ये भी पढ़ेंः दिल्ली में भारी बारिश, वाटर लॉगिंग से लोग परेशान, जानें- अगले सात दिन कैसा रहेगा मौसम