नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है. कई इलाकों में तापमान 50 डिग्री के करीब पहुंच गया है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले कुछ दिनों में लोगों को गर्मी से राहत मिलने के आसार कम ही हैं. कुछ ऐसी ही स्थिति दिल्ली के मुंगेशपुर इलाके में भी बनी हुई है, जहां का तापमान बुधवार को रिकॉर्ड स्तर पर 52.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
बात अगर मुंगेशपुर की की जाए तो यहां मंगलवार को तापमान 49 डिग्री के करीब दर्ज किया गया था. जबकि, बुधवार को तापमान में 3 डिग्री की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई. जानकारी के अनुसार, दिल्ली में यह अब तक का सबसे रिकॉर्ड तापमान दर्ज किया गया. मुंगेशपुर के लोग गर्मी से बचने के लिए घर से बहुत कम बाहर निकल रहे हैं. सुबह 7 बजे ही घर में कैद हो जाते हैं. अगर जरूरी पड़ने पर कोई बाहर निकल भी रहा है तो वो भी पूरी सावधानी के साथ बाहर निकल रहे हैं.